मानव व्यवहार के बारे में मनोविज्ञानिक तथ्यों | 50 Psychological Facts About Human Behaviour Hindi 

50 Psychological Facts About Human Behaviour Hindi: हम इंसानों का ब्रेन काफी ज्यादा कॉम्प्लेक्स होता है। और यही वो खास वजह है जिसकी वजह से हर साल कई रिसर्च और psychological facts सामने आते रहते है। Human behaviour एक रहस्य की तरह है जिसे समझना आसान नहीं होता लेकिन, मनोविज्ञान के अनुसार इंसान जो भी बोलता है, जो भी सोचता है, जिस तरह से रिएक्ट करता है उससे उस इंसान का नेचर समझा जा सकता है।

साइकोलॉजी के अनुसार ह्यूमन नेचर इन हिंदी को समझना चाहते है तो Human Behaviour को समझना जरूरी है। हर किसी की जिंदगी में कोई न कोई ऐसा होता है जिसे समझना जरूरी है और हम समझना – जानना चाहते है, तो साइकोलॉजिकल फैक्ट्स इन हिंदी (Psychological Facts in Hindi) को जाने। अगर आप भी किसी के Psychological Facts About Human Behaviour Hindi को समझना जानना चाहते है तो इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़े।

चलिए शुरू करते है मानव व्यवहार के बारे में मनोविज्ञानिक तथ्यों | 50 Psychological Facts About Human Behaviour Hindi, इस पोस्ट में हम यह भी जानेंगे की साइकोलॉजी का मतलब क्या होता है और मानव व्यवहार (Human Behaviour in Hindi) इससे कैसे जुड़ा है?

मानव व्यवहार के बारे में मनोविज्ञानिक तथ्यों | 50 Psychological Facts About Human Behaviour Hindi (Interesting Psychology Facts)

*. अगर कोई इंसान रो रहा है और उसकी आंखो से पहला आंसू दाई आंख (right eye) से निकलता है तो इसका मतलब वो इंसान खुश है और वो आंसु खुशी के है। लेकिन, जब इसका उल्टा होता है यानी की अगर कोई रोते हुए उसकी आंखो से पहला आंसु बाई आंखों (left eye) से निकले तो वो इंसान दुखी है।

*. अगर आप भी उनमें से एक है जो रिजेक्शन का नाम सुनते ही तकलीफ में चले जाते है तो इसके लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नही है। क्योंकि हमारा दिमाग रिजेक्शन (Rejection) को एक शारीरिक दर्द (Physical Pain) की तरह लेता है मानसिक (Mental pain) की तरह नही। इसका मतलब आप किसी बात को लेकर ज्यादा टेंशन में न रहे।

*. एक मनोवैज्ञानिक स्टडी ( Psychological Study) की माने तो जब कोई शॉवर ले रहा होता है तब इसके दिमाग में रचनात्मक विचार (Creative Ideas) ज्यादा आते है। और ऐसा एक दो के साथ नही बल्कि 73% लोगो के साथ होता है।

Psychological Facts About Human Behaviour Hindi
Psychological Facts in Hindi

*. आज गानों का चलन अलग हो गया है। लेकिन, पहले ऐसा नही था पुराने गीत आज भी लोगो को उतना ही पसंद आते है जितना कि पहले इसका क्रेज था। और एक Psychological Study के अनुसार 70% लोग पुराने गीतों (Old Songs) का आनंद ज्यादा लेते हैं क्योंकि उनसे उनकी यादें जुड़ी होती हैं।

इसे भी पढ़े: लोटस टेंपल के बारे में इंट्रेस्टिंग तथ्य

*. साइकोलॉजी (मनोविज्ञान) के अनुसार, हमारा मस्तिष एक नकारात्मक सोच (Negative Thought) को खत्म करने के लिए पाँच सकारात्मक सोच (Positive Thought) को लेता है।

*. Psychology Facts About Human Behaviour Hindi की माने तो, जब कोई सो रहा है और उसे कोई घूर रहा होता है तब भी हमारा दिमाग यह समझ सकता है।

Psychological Facts About Human Behaviour Hindi
Psychological facts

*. मनोविज्ञान के अनुसार (psychology facts about life) कई लोग इसलिए ज्यादा देर तक खुश नहीं होते क्योकि उन्हे डर लगता है की कही अगले पल उनके साथ कुछ बुरा न हो जाए। और यह हमने कई बार सुना भी है

*. मनोविज्ञान तथ्यों (20 Psychological Facts About Human Behaviour Hindi) के अनुसार जो लोग “काले रंग” को पसंद करते है उनके पास सबसे रंगीन दिमाग होता हैं।

Psychological Facts About Human Behaviour Hindi
Psychological facts in Hindi

*. क्या आप भी यह जानना चाहते है की जब आप अपने दोस्त या किसी स्पेशल इंसान से मिलने गए है और बात कर रहे है, तो क्या वो इंसान आपकी बातो में इंटरेस्टेड है भी नहीं। बात करते वक्त यह देखे की आपका दोस्त/पार्टनर आपकी तरफ देख रहा है या उनका ध्यान कही और है। अगर उनका ध्यान कही और है तो इसका मतलब वो इंसान आपसे बात करने में जरा भी दिलचस्पी नहीं ले रहा और आप उसका और अपना टाइम वेस्ट कर रहे है।

*. वैसे तो एक जीवन साथी ढूंढना बेहद ही मुश्किल का काम होता है लेकिन जिन औरतों का IQ लेवल ज्यादा होता है उनके लिए एक साथी की तलाश थोड़ा ज्यादा मुश्किल होता है। क्योंकि ऐसी औरते अकेले रह सकती है पर गलत इंसान के साथ कभी नही।

Psychological Facts About Human Behaviour
Human behaviour in Hindi

मानव व्यवहार के बारे में मनोविज्ञानिक तथ्यों | 50 Psychological Facts About Human Behaviour Hindi

*. मरने के कुछ घंटे तक इंसान की आत्म उसके शरीर में होती है। लेकिन, Psychological Facts About Human Behaviour Hindi जान कर आपको हैरानी होगी की मरने के बाद 7 मिनट तक दिमाग की गतिविधि चलती रहती है। हमारा दिमाग उस वक्त यादों को एक सपने (Dream Sequence) की तरह दिखाता है।

*. अपने प्यार को देखना एक अलग अहसास दिलाता है वही अगर psychological facts की बात करे जब कोई अपने प्यार को देखता है तो उसकी आखों की पुतली 45% तक फैल जाती है।

Psychological Facts in Hindi
साइकोलॉजी के अनुसार

*. मानव व्यवहार (Human Behaviour) पर एक सर्वे करने पर पता चला की किशोर अवस्था में आलस्य आना एक सामान्य सा हिस्सा है। लेकिन इससे एक इंसान की पर्सनैलिटी को नही समझा जा सकता है।

इसे भी पढ़े: महाभारत से जुड़े रोचक तथ्य और कहानी

*. साइकोलॉजी के अनुसार मानव व्यवहार (Psychological Facts About Human Behaviour Hindi) के बारे में यह भी पता चला है की ज्यादा लंबे समय तक अकेले रहना सेहत के लिए उतना ही हानि पहुंचती है जितनी की 15 दिनों तक सिगरेट पीने से। 

*. Psychological Facts About Human Behaviour Hindi (मनोविज्ञान) समझना है किसी दोस्त का तो देखे की उसके लगभग 3 से 5 सबसे अच्छे दोस्त होंगे लेकिन, ऐसा भी देखा गया है की सामाजिक समूह में एक इंसान से वो नफरत करते है।

*. जिस इंसान की लिखावट अच्छी नहीं होती असल में वो इंसान होशियार और उसकी सोचने की क्षमता उतनी ही तेज होती है।

Psychological facts about human behaviour in Hindi
ह्यूमन नेचर इन हिंदी

*. ये तो हम सभी जानते है की हंसना हमारे शरीर के लिए एक दवाई का काम करता है। हसने मुस्कुराने से तनाव में कमी आती है। मुस्कुराने से हमारा शरीर एंडोर्फिन (endorphin) नाम की एक केमिकल प्रोड्यूस होता है जो स्ट्रेस को कम करता है।

*. Psychological Facts About Human Behaviour Hindi में एक और जो बहुत चर्चित होता है वो है व्यंग्य (Sarcasm), जब कोई व्यक्ति इसे अच्छी तरह समझता हैं, इसका मतलब वे लोगों के दिमाग को पढ़ने में काफी माहिर हैं।

इसे भी पढ़े: Psychological facts about girls

*. साइकोलॉजी के अनुसार मानव व्यवहार में महिला और पुरुषों के बारे में अक्सर बोला जाता है। एक शोध से यह पता चला है की महिलाओं के शरीर में, पुरुष की तुलना में दुगना दर्द और स्ट्रेस होता है, लेकिन उनमें दर्द सहने की क्षमता पुरुषों के मुकाबले दुगनी होती है।

Psychological Facts About Human Behaviour Hindi
Psychological Facts in Hindi

*. हम दिन भर में ना जाने कितनी कल्पना से गुजरते है और यह बिलकुल समान्य है।Psychological Facts About Human Behaviour Hindi के अनुसार एक सामान्य इंसान हर दिन लगभग 30% से ज्यादा वक्त कल्पना करके बिता देता है।

अंतिम कुछ बाते

तो अब आपको human behaviour के बारे में अच्छी जानकारी हो चुकी है, हमे Comment Box में बताए की क्या आपने इसकी मदद से किसी को समझा या नही। आशा है आपको हमारा ब्लॉग पोस्ट, मानव व्यवहार के बारे में मनोविज्ञानिक तथ्यों | 50 Psychological Facts About Human Behaviour Hindi पसंद आई है।

अगर यह ब्लॉग पसंद आई हो तो इसे Like और अपने दोस्तो के साथ Share जरूर करे ताकि उन्हे भी इसकी जानकारी मिल सके। मेरे ब्लॉग Story Obsession पर आने के लिए धन्यवाद!

अन्य पढ़े

नंबी नारायणन का जीवन परिचय

द कंपाउंड इफेक्ट बुक समरी

धरती से जुड़े तथ्य

 

 

 

Leave a Comment