एलन मस्क का जीवन परिचय | Elon Musk Biography in Hindi

Elon Musk Biography in Hindi: दुनिया में अमीर बनना जितना मुश्किल है उससे ज्यादा मुश्किल है अमीर बने रहना है। ऐसे कई लोग अमीर बने लेकिन, अमीर हमेशा के लिए रह नही पाए। आज जिस हस्ती की बात करूंगी वो सबसे अमीर व्यक्ति भी और कई सालो से अमीर बने हुए है। शायद आप समझ गए है, मैं बात कर रही हूं Elon Musk की। इस ब्लॉग में मैं आपको Elon Musk Biography  in Hindi बताऊंगी। दुनिया के प्रभावशाली लोगों में से एक।

Elon Musk Biography in Hindi
Source:Google

एलन मस्क का जीवन परिचय | Elon Musk Biography in Hindi

  • नाम – एलन मस्क
  • जन्मदिन – 28 जून 1971
  • जन्म स्थान – प्रिटोरिया, ट्रांसवाल, दक्षिण अफ्रीका
  • उम्र – 50 वर्ष
  • माता – मैय मस्क
  • पिता – एरॉल मस्क
  • पत्नी – तालुलाह राइली
  • शिक्षा – BS और BA Degree
  • कॉलेज – Queen’s University – University Of Pennsylvania
  • नागरिकता – दक्षिण अफ्रीका [1971 वर्तमान कनाडा] [1989 वर्तमान] संयुक्त राज्य [2002 वर्तमान]
  • मैरिटल स्टेटस – शादीशुदा
  • कुल संपत्ति – 184 बिलियन अमेरिकी डॉलर
  • होम टाउन – बेल एयर्स, लॉस एंजेलिस, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य
  • कुल बच्चे – 7
  • कंपनी का नाम – 1- Tesla, 2-Space and X3-Neuralink
  • व्यवसाय – आविष्कारक, उद्यमी और इंजीनियर
Biography of Elon Musk in Hindi | Elon Musk image
Source: Google

एलन मस्क की जीवन की शुरुआत

एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ़्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था। इनके पिता एरोल मस्क पेशे से एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और साथ में पायलट भी थे। एलन मस्क की मां मई मस्क जो पेशे से एक अच्छी आहार विशेषज्ञ थी। बचपन में एलन मस्क अपने पिता के साथ ही अफ्रीका में रहे थे और वही उनकी पढ़ाई भी पूरी हुई थी।

शिक्षा में सबसे अव्वल थे एलन मस्क

एलन मस्क  कंप्यूटर और आईटी सेक्टर के तरफ बहुत आकर्षित थे। कंप्यूटर इनका सबसे पसंदीदा सब्जेक्ट था। कंप्यूटर की किताबे पढ़ी और उससे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखा और उससे एक गेम बनाया। जिसे उन्होंने ब्लास्ट (Blast) नाम दिया। बाद में इस गेम को इन्होंने एक अमेरिकन कंपनी को सिर्फ 500$ में बेच दिया। इस बात से ये अंदाजा लगाया जा सकता है की इन्हे पढ़ने और समझने की क्षमता कितनी थी।

Elon Musk Biography in Hindi | Elon Musk image png
Source: Google

इसके बाद एलन अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए कनाडा चले जाते है और वहां की नागरिकता प्राप्त करते है। कनाडा में यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिलवेनिया से फिजिक्स सब्जेक्ट से BA की डिग्री हासिल की और व्हार्टन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस से इकोनॉमिक्स (BE) की शिक्षा हासिल की। Elon Musk Biography in Hindi से आपको बहुत कुछ पता चलेगा, एक उनमें खास बात थी की इन्होंने जो भी पढ़ा था उसे अपनी जिंदगी में उतारा था।

अमेरिका आने के बाद बदल गई एलन की लाइफ

एलन पढ़ाई को हमेशा से ही सीरियस लेकर पढ़ा है। इसलिए सन् 1995 में इन्होंने पीएचडी की डिग्री लेने के लिए अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। यहां इन्होंने फिजिक्स से पीएचडी की। इस वक्त अमेरिका में इंटरनेट आ चुका था और तब ही एलन भी इंटरनेट से रूबरू हुए। उन्हे ये चीज इतनी पसंद आई की एडमिशन लेने के दो दिन बाद ही अपना एडमिशन वापस ले लिया और इंटरनेट की तरफ अपना रुख मोड़ लिया। फिर उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर एक कंपनी की शुरुआत की। Elon Musk Biography in Hindi, जब अमेरिका गए तो उनकी किस्मत और समय दोनो ही पलट गए।

Zip2 कंपनी से आई करियर में उछाल

Elon Musk Biography in Hindi, इस कंपनी को एलन ने अपने भाई के साथ शुरू किया था और Zip2 उनकी पहली कंपनी थी। इस कंपनी में इनकी इक्विटी यानी की शेयर 7 प्रतिशत था। यह कंपनी का काम था न्यूज पेपर को सिटी गाइड करना। लेकिन, 1999 में इस कंपनी को Compaq को बेच दिया गया और एलन मस्क के शेयर के लिए उन्हे 22 मिलियन डॉलर मिले, जो उस वक्त काफी बड़ा अमाउंट था।

X.com और Paypal से आगे बढ़े

साल 1999 में एलन अपनी पहली कंपनी को छोड़ दूसरी कंपनी बनाई जिसका नाम X.com रखा और यह एक पैसे ट्रांजेक्शन करने वाली कंपनी थी। उस वक्त एक कॉन्फ़िनिटी नाम की एक कंपनी थी जिसका काम भी यही था। फिर बाद में वो कंपनी X.COM को मिल गई और एलन की X.com कंपनी का नाम बदल कर PAYPAL रखा गया। किस्मत कुछ और चाहती थी और एलन मस्क और PayPal के बोर्ड मेंबर के बीच अनबन हो गई और PayPal को बेचने की नौबत आ गई। कुछ समय के बाद Ebay ने PayPal को खरीद लिया और एलन के शेयर की कीमत 165 मिलियन डॉलर हुई।

SpaceX की वजह से बदली तकदीर

एलन ने अब तक जितनी भी कंपनी को शुरू और बेचा उन सब से उन्हे मुनाफा ही हुआ। इसकी वजह से उनका इंट्रेस्ट स्पेस (Rockets) की तरफ गया और उन्होंने अपना हाथ रॉकेट में आजमाया। साल 2003 में वो रूस गए और वहां 3 इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल्स (ICBM) रॉकेट्स खरीदने को सोची। लेकिन, रॉकेट्स के दाम इतने ज्यादा थे की उन्होंने अपना मन बदल लिया। एक रॉकेट का दाम 8 मिलियन डॉलर था इसलिए वो वापस आ गए और रॉकेट साइंस की पढ़ाई की। एक साल पढ़ने के बाद अपना रॉकेट बनाया और साथ ही Spacex कंपनी भी शुरू की। लेकिन, सफलता हाथ नहीं लगी और उन्हे पहली, दूसरी ओर तीसरी बार भी फेल होना पड़ा।

हिम्मत के धनी तो थे ही एलन मस्क, इसीलिए एक बार फिर से कोशिश की और इस बार पुराने पार्ट्स को ही इस्तेमाल में लिया। इस बार सफलता उनके पास दौड़ कर आई और बहुत ही कम लागत में अपना रॉकेट तैयार कर लिया। Elon Musk Biography in Hindi, की बनाई हुई कंपनी Spacex,। जिसमे जो भी रॉकेट बनते है उसे नासा भी इस्तेमाल करती है और बहुत ही कम पैसे में अंतरिक्ष तक पहुंचाया जाता हैं।

टेस्ला

Tesla, यह कंपनी इलेक्ट्रिकल गाडियां बनाने का काम करती है। Tesla का नाम जब भी आता है तो Elon Musk का नाम अपने आप ही आ जाता है। साल 2004 में एलन मस्क ने इस कंपनी को ज्वाइन किया था। तब यह कंपनी काम तो वही करती थी पर हर एक वाहन की प्राइस बहुत ज्यादा थी जिसकी वजह से इसकी बिक्री बहुत कम होती थी। एलन मस्क ने इस समस्या को समझते हुए इसके प्राइस को कम किया और सुधार करते हुए दुबारा से काम किया। सस्ती होने के बाद इसके कार मार्केट में बहुत तेज़ी से बिकने लगे और कंपनी भी ग्रो कर गई। आज टेस्ला बहुत बड़ी कंपनी में से एक है,पूरे देश में इसकी कार बनी और बेची जाती है। इसके साथ ही AI (Artificial intelligence) की मदद से बिना ड्राइवर के भी कर टेस्ला के द्वारा बनाया जा चुका है।

सोलर सिटी का टेस्ला में विलय

साल 2006, एलन ने एक और कंपनी में अपने पैसे इन्वेस्ट किए, जो इन्ही के चचेरे भाई की कंपनी थी। कुछ सालो में वो कम्पनी अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी बन गई। साल 2013 में इस कंपनी को एलन मस्क ने अपने अंदर ले लिया। और टेस्ला के साथ मिलकर आज नई और अच्छी टेक्नोलॉजी की गाड़ियां बना रहे है।

एलन मस्क की अन्य और कंपनी | Elon Musk Companies

Elon Musk Biography in Hindi में अब आप इनके दूसरे और अन्य कंपनियां के बारे जानेंगे। तो आईए एक एक कर देखते है इन कंपनी के बारे में।

हाइपरलूप

वर्जिन हाइपरलूप अमेरिका में स्थित कंपनी है। यह कंपनी वैक्यूम ट्रेन के एक संस्करण, हाइपरलूप नाम से उच्च गति प्रौद्योगिकी अवधारणा के व्यवसायीकरण का कार्य देखती है। 1 जून 2014 में इस कंपनी को स्थापित किया गया था और 12 अक्टूबर, 2017 को इसका पुनर्गठन और नाम mr बदलाव किया गया था।

ओपनएआई (OpenAI)

OpenAI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)रिसर्च लैब है, जिसकी स्थापना 11 दिसंबर 2015 में की गई थी। इसमें फ़ायदेमंद कॉर्पोरेशन OpenAI LP और इसकी मूल कंपनी, OpenAi है। OpenAI, नॉन प्रॉफिट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च कंपनी है। इसकी स्थापना एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन ने किया था।

न्यूरालिंक (Neuralink)

न्यूरेलिंक कॉरपोरेशन एक न्यूरोटेक्नोलोजी कंपनी है जिसकी स्थापना एलोन मस्क ने की थी, जिससे इम्प्लांटेबल ब्रेन-मशीन इंटरफेस विकसित किया गया था। कंपनी का मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को में है; यह 2016 में शुरू किया गया था और पहली बार मार्च 2017 में सार्वजनिक रूप से रिपोर्ट किया गया था।

द बोरिंग कंपनी (The Boring Company)

बोरिंग कंपनी एक अमेरिकी अवसंरचना और सुरंग निर्माण सेवा कंपनी है जिसकी स्थापना एलन मस्क ने 17 दिसंबर 2016 की थी। बोरिंग कंपनी सुरक्षित, तेज़-से-खुदाई और कम लागत वाली परिवहन, उपयोगिता और माल सुरंगों का निर्माण करती है।

पुरस्कार और सम्मान

एलन मस्क को प्राप्त पुरस्कार और सम्मान इस प्रकार हैं:

  • सन 2007 में एलन मस्क को स्पेसएक्स, टेस्ला, सोलर सिटी के अच्छे कार्य के लिए उनकी कंपनी को आर एंड डी मैगजीन इनोवेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार प्राप्त हुआ था।
  • सन 2007 में ही एलेन वर्क को टेस्ला रोडस्टर के डिजाइन के लिए इंडेक्स डिजाइन पुरस्कार मिला था।
  • 2006 में मिखाईल गोबरचेवा द्वारा टेस्ला रोडस्टर के डिजाइन के लिए ग्लोबल ग्रीन प्रोडक्ट डिजाइन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान एलन मस्क

फोर्ब्स की अप्रैल 2021 की लिस्ट के मुताबिक एलन मस्क फ़िलहाल दुनिया के दुसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। इनकी कुल संपत्ति $151 बिलियन है। Elon Musk Biography in Hindi में 2021 जनवरी में एलन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी बन गए थे। इनके पास बहुत बढ़िया हाउस है, जो काफी बड़ी है।

Biography of Elon Musk in Hindi | Elon Musk image
Source Google

एलन मस्क की निजी जीवन, वाइफ, बच्चे, फैमिली

Elon Musk wife, biography of Elon Musk
Elon Musk wife, Source Google

साल 2000 में एलन मस्क ने जेस्टिन बिल्सोन से हुई। ये उनकी पहली पत्नी है और इनसे इन्हे पांच बच्चे है। लेकिन, ये शादी ज्यादा दिन तक नही चली और साल 2008 में इनका तलाक हो गया। फिर एलन ने साल 2010 में तालुला रियाल से दूसरी शादी कर ली। लेकिन, बात यहां भी नही बनी और इस शादी का अंत भी तलाक हुआ। साल 2012 में इनका तलाक हो गाय। एलन मस्क की जिंदगी में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दिया और उन्होंने तीसरी शादी साल 2013 में तालूला से ही किया और दुबारा इनका तलाक हुआ साल 2016 में। इनसे इनके 2 बच्चे हुए। Elon Musk Biography in Hindi की, कुल 7 बच्चे है और सबकी परवरिश एलन मस्क बहुत अच्छे से कर रहे है।

Elon Musk Biography in Hindi
Elon Musk wife, family | Source: Google

Elon Musk car’s

एलन मस्क को कार का बहुत शौक है। इनके पास कई कार है जो काफी महंगे और लग्जरी है। ज्यादा इनफॉर्मेशन तो नही है मेरे पास कुछ तस्वीरे है जो मैं साझा कर रही हूं।

Elon Musk Biography in Hindi, Elon Musk car's
Elon Musk Car | Source Google

एलन मस्क से जुड़ी रोचक तथ्य | Elon Musk Important Facts

Elon Musk Biography in Hindi में अब मैं आपको मैं एलन से जुड़ी कुछ रोचक तथ्य बताऊंगी। इससे आप इन्हे और अच्छे से जान पाएंगे।बहुत सारे लोग इनके कायल है। इसलिए बने रहिए।

  • एलन मस्क की शुरुआती और बचपन की जिंदगी इतनी अमीरी में नही गुजरी थी। कॉलेज के दिनों में अक्सर इनके पास इतने पैसे नहीं होते थे, तो सिर्फ हॉटडॉग और संतरे खा कर पूरा दिन गुजर दिया करते थे। कभी कभी ये भी नही हुआ करता था तो सिर्फ पास्ता और साथ में हरी मिर्च और सॉस से अपनी भूख मिटा लेते थे।
  • इन्हे Iron Man के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि इन्होंने अपनी लाइफ में बहुत रिस्क लिए है।
  • बचपन में एलन मस्क को दूसरे बच्चे परेशान किया करते थे। एक बार ऐसी ही लड़ते वक्त सीढ़ियों से गिर गए और बेहोश हो गए और तब से इन्हे सांस लेने की समस्या है।
  • इनकी IQ टेस्ट करने पर पता चला की इनकी IQ 155 हैं, जिसकी वजह से इन्हें जीनियस कैटोगरी में डाला गया।
  • एक बुक के लेखक ने ये दावा किया है की एलन मस्क टेस्ला को बेचना चाहते थे। इसके लिए इन्होंने बात भी कर ली थी Apple के सीईओ टिम कुक से। और ऐसा भी दावा किया गया की इन्हे Apple का सीईओ बनाना था। अब ये बात कितनी सच है ये तो नही कहा जा सकता लेकिन, बुक में लिखी गई है।

FAQs

प्रश्न 1: एलन मस्क किस देश के हैं?

उत्तर: दक्षिण अफ्रीका।

प्रश्न 2: एलोन मस्क की एक दिन की कमाई कितनी है?

उत्तर: एलोन मस्क की एक दिन की कमाई है लगभग 432 मिलियन डॉलर ।

प्रश्न 3: एलन मस्क का IQ कितना है?

उत्तर: इनकी IQ 155 है।

प्रश्न 4: एलन मस्क की कुल संपत्ति कितनी है?

उत्तर: एलन मस्क की कुल संपत्ति 151 बिलियन डॉलर है।

प्रश्न 5: एलन मस्क के कुल कितने बच्चे हैं?

उत्तर: 7

अंतिम कुछ बाते

आशा करते हैं आपको मेरा यह ब्लॉग पोस्ट Elon Musk Biography in Hindi(एलन मस्क का जीवन परिचय) पसंद आया होगा। अगर आपको कुछ भी कहना हो तो आप मुझे Comment कर बता सकते है। इस पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें।

अन्य पढ़े

 

Leave a Comment