Shark Tank India Season 2 | शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 का रजिस्ट्रेशन शुरू 

Shark Tank India Season 2: भारत में टैलेंट की कमी नही है, ये तो सभी जानते है। और इसलिए यहां के लोगो के टैलेंट को देखते हुए हर हुनर और टैलेंट को सपोर्ट करने के लिए कई रियलिटी शोज आते है। लेकिन यह एक मात्र ऐसा शो है जो Entrepreneurs  को सपोर्ट करता है और उनकी कंपनी, उनके काम में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए Sony LIV पिछले साल लेकर आया एक नया और शानदार शो जिसका नाम Shark Tank India है। पिछले सीजन की तरह फिर से नए सीजन का ऐलान हो चुका और 30 अप्रैल 2022 से इसकी रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है।

Shark Tank India Season 2 Registration
Shark Tank India Season 2| Source – google

Shark Tank India Season 2 Registration

पिछले सीजन की अपार सफलता और सक्सेस को देखते हुए एक बार फिर से season 2 आने की तैयारी हो चुकी है। इस शो में जाने और अपने आइडिया और अपनी कंपनी के लिए इन्वेस्टर ढूढने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कल से ही मतलब की 30 अप्रैल से शुरू हो गई है। एक बार फिर हजारों Entrepreneur को मौका मिलेगा। जो अपनी कंपनी को ग्रो नही कर पा रहे है सिर्फ पैसे की वजह से अब वो वजह खत्म हो जाएगी।

एंटरप्रेन्योर को सिर्फ अपनी कंपनी के लिए एक इन्वेस्टर नही बल्कि जज के रूप में एक अच्छा मेंटॉर भी मिलते है। जो आपको टाइम टाइम पर और लगातार गाइड करते है की आपको अपना पैसा और समय कहा खर्च करना चाहिए। जी हां, पिछली बार की पॉपुलैरिटी और लोगो की पसंद को देखते हुए Sony TV  Channel ने महज 4 महीने बाद ही इसके दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया है।

इसका पिछला सीजन दिसंबर 2021 में शुरू हुआ था। और अब अप्रैल से ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इस नए सीजन में हिस्सा लेने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। नए entrepreneurs भी हिस्सा ले सकते है। अगर जज को उनका आइडिया पसंद आएगा तो वो उनकी कंपनी में इन्वेस्ट जरूर करेंगे।

इसे भी पढ़े :- नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, नेट वर्थ ,नया घर

Shark Tank India Season 2 Promo

Shark Tank India Season 2 Promo के मुताबिक सबसे पहले आपको Sony LIV App पर जा कर अपना Business idea रजिस्टर करना होगा। तभी आप इसके लिए एलिजेबल होंगे।

प्रोमो में ये भी बताया गया की शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) सीजन 1 में 85,000 से ज्यादा लोगो ने अपने आइडिया के लिए रजिस्टर किया था। और इनमे से 67 बिजनेस आइडिया में इन्वेस्टर्स ने 42 करोड़ रूपए का इन्वेस्ट किया।

Shark Tank India Season 2 Judges
Shark Tank India Season 2 Cast

Shark Tank India Season 2 Host

आपको बताते चले की इसके पिछले सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। और साथ ही जज के तेवर और उनकी राय भी लोगो के दिलो तक पहुंचे थे। इस शो को Ranvijay Singh ने होस्ट किया था।

इस शो में दुनिया भर से Entrepreneur आते है अपने आइडिया को जजेस के सामने पिच करते है, उन्हे बताते है की वो अपने बिजनेस से क्या रिवोल्यूशन लाने वाले है। और उनके आइडिया में ऐसी क्या बात है जो लोगो के हित में है। अगर पार्टिसिपेंट्स का जवाब और आइडिया मजेदार और असरदार रहा तो जज उनकी कंपनी में अपने पैसे लगाते है और इसके बदले कंपनी उन्हे इक्विटी यानी की उनके शेयर्स के कुछ हिस्से का मालिक बनाती है।

Shark Tank India Season 2 Judges

Shark Tank India Season 2 Sharks के नाम और चेहरे आप अच्छी तरह जानते है। पिछले सीजन की तरह ही इस सीजन में भी वही सात Judges जज करेंगे और वही sharks रहेंगे। इन Shark Tank India Season 2 Sharks के नाम कुछ इस प्रकार है:-

  • पियूष बंसल
  • नमिता थापर
  • विनीता सिंह
  • गजल अलघ
  • अनुपम मित्तल

Shark Tank India Season 2 Release Date (Start Date)

Shark Tank India Season 2 के रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई ऐसी खबर नहीं आई हैं। जब भी Sony TV पर प्रसारण होगी। मैं इससे रिलेटेड अपडेट देती रहूंगी।

Shark Tank India के all episodes Sony LIV App और Sony TV youtube Channel पर मिल जाएगी। सीजन 1 के सारे एपिसोड वाकई बहुत खास है। जजेस ने ना सिर्फ अपनी शुझ बुझ से सही पार्टिसिपेंट्स को मौका दिया बल्कि जरूरत मंद पार्टिसिपेट की मदद भी की।

आपको बता दे की दरिया दिली के मामले में सबसे पहला शार्क की बात आती है तो वो है पियूष बंसल। जिन्होंने जुगाड़ू कमलेश, एक किसान और कई ऐसे एंटरप्रेन्योर की मदद की जिन्हे और सभी Judges ने मदद नही की थी। लेकिन, सभी शार्क ने अपने अपने तरीके से बहुत कुछ सिखाया था लोगो को।

Shark Tank India Season 2 par फैंस के रिएक्शन

जब से ये बात सभी के सामने आई है। इसके फैंस की उत्सुकता देखी जा सकती है। लोग बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे है। एक यूजर में लिखा की ओएमजी, सो एक्साइटेड। वही दूसरे ने लिखा..कृपया शार्क टैंक को विदेशों में भी दिखाए। यह शो डेली शॉप से ज्यादा दिलचस्प और लोगो को भा रहा है।

हालांकि, कई लोगो का ये भी कहना है की शार्क टैंक इंडिया स्क्रिप्टेड है यानी की इसमें जजेस जो भी बोलते है वो लिखी गई है। पर, ऐसा नही है। Shark Tank India एक रियलिटी शो है और यहां वही दिखाया जाता है जो असल में होता है।

आपको बताते चले की यह शो US Shark Tank के आधारित है। इसी तरह का शो US में ऑलरेडी ऑन एयर हो चुका है। जिन्हे वहां की जनता काफी पसंद करती है।

FAQ

1. Is Shark Tank India scripted?

Ans. No, Shark Tank India is not.

2. How many seasons are there in Shark Tank India?

Ans. 2

3. Is Shark Tank India over?

Ans. No

4. Is Shark Tank India Cancelled?

Ans. No

5. Will Season 2 of Shark Tank India come?

Ans. Yes

 

अंतिम कुछ बाते

तो, दोस्तो आप भी जाए तैयार अपने आइडिया को लेकर. अगर नही मिला अभी तक मौका तो अब मिलेगा आपको हर मौका. आपको Shark Tank India Season 2 Registration | शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 का हुआ ऐलान, रजिस्ट्रेशन शुरू, की इनफॉर्मेशन कैसी लगी।

इस पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। क्या पता आपका कोई दोस्त या परिवार ऐसी आइडिया रखता हो। अगर आप जाने वाले हो तो हमे Comment करके जरूर बताएं।

अन्य पढ़े

 

 

Leave a Comment