कंगना राणावत (रनौत) की जीवन परिचय, इतिहास, उम्र, पुरस्कार और आने वाली फ़िल्में “Emergency” film (Kangana Ranaut Biography Hindi, age, caste and Movie “Emergency” film in Hindi)
Kangana Ranaut Biography in Hindi: Bollywood की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत के चर्चे आए दिन होते ही रहते है। कभी यह अपनी विवादित बयानों की वजह से तो कभी अपने फिल्मों में एक्टिंग की वजह से। एक बार फिर यह चर्चा का विषय बन चुकी है और इस बार किसी विवाद के कारण नहीं बल्कि अपने आने वाली फिल्म “Emergency” के लिए है जो इंद्रा गांधी पर बनी है।
कंगना रनौत के लिए यह कहना गलत नहीं होगा की या आप इन्हे प्यार करो या नफरत करो पर इन्हे इग्नोर नही कर सकते। वैसे तो इन्हे और कई फिल्मे की है जो तारिक के लायक है लेकिन इस फिल्म में इनकी मेहनत और एक्टिंग दो गुना ज्यादा दिख रही है। इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है और जिस तरह की छोटी छोटी बातो पर, हरकतों पर कंगना ने काम किया है वो वाकई बेहद अलग है।
Kangana Ranaut Biography, आज ये किसी पहचान की मौताज नही पर हां आज भी अपने काम को बखूबी करना बहुत अच्छे से जानती है। Emergency हमारे देश की इंद्रा गांधी पर बनी है। उनकी मृत्यु के राज भी शायद इस फिल्म में खुले। आज मैं आपको इन्ही की जीवनी यानी की कंगना रनौत जीवन परिचय आने वाली फिल्म 2022 में | Kangana Ranaut Biography in Hindi, बताने जा रहीं हूं।
Table of Contents
इसे भी पढ़े: द कंपाउंड इफेक्ट बुक समरी
कंगना रनौत जीवन परिचय आने वाली फिल्म 2022 में | Kangana Ranaut Biography in Hindi
- नाम (Name) – कंगना रनौत
- पूरा नाम (Full Name) – कंगना अमरदीप रनौत
- चालू नाम (Nickname) – अरशद, ओटीए (वन टेक एक्टर)
- जन्म तारीख (Date of Birth) – 23 मार्च 1987
- उम्र (Kangana Ranaut Age) – 34 साल
- जन्म स्थान( Birth Place) – भाम्बला, हिमाचल प्रदेश
- शिक्षा (Education) – 12 वीं कक्षा
- स्कूल (School) – डी.ए.वी स्कूल , चंडीगढ़
- कालेज (College) – ऐलाइट स्कूल ऑफ माडलिंग
- राशि (Zodiac Sign) – मेष
- व्यवसाय(Professions) – अभिनेत्री और मॉडल
- गृह नगर (Home Town) – भाम्बला, हिमाचल प्रदेश
- नागरिकता (Nationality) – भारतीय
- धर्म (Religion) – हिन्दू
- जाति (Cast ) – राजपूत
- शारीरिक बनावट(Figure ) – 34 -25-34
- लंबाई (Kangana Ranaut Height) – 5 फीट 5 इंच
- वजन (Weight) – 52 किलो ग्राम
- आँखों का रंग (Eye Color) – भूरा
- बालो का रंग( Hair Color) – भूरा
- बॉयफ्रेंड ( Boyfriend) – आदित्य पंचोली , निक्लोस लेफ्फ़ट्री , रितिक रोशन , अजय देवगन, अध्ययन सुमन
- वैवाहिक स्थिति (Marital Status) – आवैवाहिक
कंगना रनौत शुरुआती जीवन (Kangana ranaut Early Life )
Kangana Ranaut का जन्म 23 मार्च 1987 को भारत के हिमाचल प्रदेश के एक शहर भांबला में हुआ था। इनका जन्म एक बहुत की कंजरवेटिव फैमिली में हुआ था। एक ऐसे परिवार में पली बढ़ी है जहां लड़कियों को घर से निकलने की ज्यादा इजाजत नहीं थी। Kangana Ranaut history in hindi, बहुत लंबी है तो पूरा पढ़े।
Kangana Ranaut Biography, मां आशा रनौत एक शिक्षक है और इनके पिता अमरदीप रनौत एक कारोबारी है। इनकी एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम रंगोली है और वो इनके साथ ही काम करती है। और इनका एक भाई भी है जिसका नाम अक्षत रनौत है। इनका स्वभाव बेहद ही जिद्दी है और अपने सपने को पूरा करने के लिए कुछ भी कर सकती है।
कंगना बचपन से ही फिल्मों की शौकीन थी और इस कदर थी की इस बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने की जिद्द ठान ली थी। हालांकि, इनके माता पिता इस फील्ड के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं थे तो इसीलिए इन्होंने सिर्फ 16 साल में घर से भाग जाने का प्लान बना लिया और भाग कर सपनो के शहर मुंबई आ गई थी।
इसे भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत का जीवन परिचय, डेथ एनिवर्सरी
कंगना रनौत की शिक्षा (Kangana ranaut Education )
कंगना रनौत के अपनी शुरुआती पढाई चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल से की है। लेकिन इन्होंने ज्यादा पढ़ाई नहीं की है क्योंकि यह अभिनेत्री बनना चाहती थी। लेकिन इनके माता पिता इन्हे एक डॉक्टर बनाना चाहते थे।
कंगना रनौत जीवन परिचय (Kangana Ranaut Biography in Hindi)बताऊं तो यह सिर्फ दसवी पास है। जब यह मुंबई आई थी तो इन्हे अच्छे से इंग्लिश बोलने भी नही आती थी। इन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा है की इन्होंने इंग्लिश सीखने के लिए एक ट्यूटर रखा था। लेकिन, आज कंगना रनौत किसी पहचान की मौताज नही है।
कंगना रनौत का परिवार (Kangana ranaut Family)
- पिता का नाम (Father’s Name) – अमरदीप रनौत
- माता का नाम (Mother’s Name) – आशा रनौत
- भाई (Brothers ) – अक्षत रनौत
- बहने (Sisters) – रंगोली रनौत
कंगना रनौत करियर (Kangana ranaut Career )
कंगना रनौत ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली के अस्मिता थ्रिएटर से की थी। उस समय वो सिर्फ 16 साल की थी। उन्होंने अपने घर हिमाचल प्रदेश से भाग कर वहां आ गई और थियेटर में काम किया जिसके निर्देशक अरविंद गौर थे और उनसे वो सिखाती गई।
Kangana Ranaut Biography in Hindi, जितना भी इन्होंने सीखा उसी को लेकर मुंबई आ गई। मुंबई में इन्होंने थियेटर करना नही छोड़ा। साल 2005 में जब ये एक कैफ में बैठी थी इन पर अनुराग बासु की नजर गई। उस वक्त अनुराग बासु अपनी फिल्म गैंगस्टर के लिए एक नए चेहरे की तलाश में थे और उन्हे कंगना बेहद पसंद आई और उसी समय उन्होंने इन्हे ऑफर किया।
कंगना ने हां कर दी यह फिल्म गैंगस्टर उनके करियर के पहली और सुपरहिट फिल्म में शामिल हो गई। और यही पहली ही फिल्म से इन्हे फिल्मों के ऑफर आने लगे। फिर साल 2007 में लाइफ इन ए मेट्रो, शाका लाका बूम बूम फिल्म की जिसने अच्छा प्रदर्शन किया। और फिर आई वो मूवी जिसने इनकी जिंदगी ही बदल डाली। साल 2008, फैशन, जिसमे इनके काम को इतना ज्यादा सराहा गया की इन्हे सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्मफेयर ,सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री पुरस्कार और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार तक मिले।
ये फिल्म ऐसी फिल्म थी जिसकी तारीफ आज भी लोग करते है और आज भी लोग इसे देखना पसंद करतें है। इसके बाद इन्होंने और भी कई फिल्मे की जो सुपरहिट रही। उन फिल्मों के नाम कुछ इस प्रकार है, राज़ : दि मिस्ट्री कन्टिन्युज,वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई, क़्वीन, कृष 3 ,तनु वेड्स मनु , तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और मणिकर्णिका: दी ”क़्वीन” ऑफ झाँसी।
दो दिन पहले इनकी आगामी फिल्म “इमरजेंसी” का टीजर रिलीज और फर्स्ट लुक साझा किया गया है। और अभी वो इसी वजह से चर्चा में बनी हुई है। वैसे तो यह विवादो में भी बनी रहती है पर इस बार इनकी एक्टिंग के लिए हर तरह वाह वाही हो रही है। और सच में उन्होंने जो अपने ऊपर और अपनी आवाज के ऊपर काम किया है वो तरफ के काबिल है। आपको कैसी लगी यह कॉमेंट में बताए। आगे बढ़ते है Kangana Ranaut Biography in Hindi में।
कंगना रनौत के अफेयर्स (Kangana ranaut Affairs )
एक बॉलीवुड अभिनेत्री होने के नाते अफेयर होना बहुत ही आम बात है। वैसे कंगना रनौत के बॉयफ्रेंड बहुत बने लेकिन अभी भी यह सिंगल ही है। इसमें सबसे पहला नाम अध्ययन सुमन का आता है।
- अध्ययन सुमन (Kangana Ranaut and Adhyayan Suman)
- आदित्य पंचोली (Kangana ranaut and Aditya pancholi)
- ह्रितिक रोशन (Kangana Ranaut and Hrithik Roshan)
- अजय देवगन (Kangana Ranaut and Ajay Devgan)
अजय देवगन की दीवानी ये तब हुई थी जब इन्होंने अजय के साथ सुपरहिट फिल्म “Once Upon A Time In Mumbai” की था। और ऋतिक रोशन के प्यार में ये खूब पागल थी। कृष 3 फिल्म के दौरान दोनो की नजदीकियां बढ़ी और दोनो के प्यार के चर्चे भी खूब थे। पर फिर दोनो अलग हो गए। कंगना के रितिक रोशन पर कई इल्जाम और दोनो में बहस भी हुई पर अंत में दोनो अलग होना सही समझा।
इसे भी पढ़े: मानव व्यवहार के बारे में मनोविज्ञान तथ्य
कंगना रनौत का पहली फिल्म ( Kangana ranaut First Movie )
हर अभिनेता और अभिनेत्री के लिए उनकी पहली फिल्म बहुत खास होती है और उम्मीद होती है की यह ऑडियंस के दिलो पर राज करेगी। लेकिन कंगना का जादू सच में उनकी पहली फिल्म से शुरू हो गया था। इनकी पहली फिल्म गैंगस्टर थी जो साल 2006 में आई थी।
वैसे इस फिल्म की पहली चॉइस कंगना नही बल्कि चित्रंगदा सिंह थी पर इन्हे देखने के बाद उन्हें हटा कर इनके झोली में गिरी। गैंगस्टर एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी। इस फिल्म में इनके साथ इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा भी लीड किरदार में थे। इस फिल्म को अनुराग बासु ने डायरेक्ट किया था और मुकेश भट्ट प्रोडूयूस किया था।
कंगना रनौत कि पसंद और नापसंद (Kangana ranaut Likes and Dislikes)
- पसंदीदा अभिनेता(Favourite Actor) – सलमान खान, शाहरुख खान,
- पसंदीदा अभिनेत्री(Favourite Actress) – मधुबाला, परवीन बाबी
- पसंदीदा खाना (Favourite Food) – दाल-चावल, हैदराबादी बिरयानी
- पसंदीदा स्थल (Favourite Place) – लंदन, न्यूयॉर्क
- पसंदीदा ब्रांड (Favourite Brands) – डिओर (Dior), बुरबेर्री (Burberry)
- पसंदीदा कलर (Favourite colour) – काला
- पसंदीदा फिल्म (Favourite Movie) – कुछ-कुछ होता है
कंगना रनौत के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Fact About Kangana ranaut)
- कंगना के माता पिता उन्हे अभिनेत्री नही बनाना चाहते थे। इनकी अपने पिता से किसी बात को लेकर बहस हुई और उसी दौरान इन्हे घर छोड़ने को कहा गया और ये बिना कुछ सोचे निकल गई।
- कंगना को पहला राष्ट्रीय पुरस्कार साल 2008 में उनकी फिल्म “फैशन” के लिए मिला था। कंगना रनौत की एक्टिंग वाकई बेहरीन थी। इस फिल्म में इन्होंने सुपर मॉडल शोनाली गुजराल की भूमिका निभाई थी।
- इन्होंने अपना हाथ कॉमेडी फिल्मों में थी आजमाया था और इनकी पहली कॉमेडी फिल्म “नो प्रॉब्लम” थी जो 2011 में आयी थी और दूसरी कॉमेडी फिल्म “तनु वेड्स मनु” थी । दोनो ही दर्शकों को बेहद पसंद आई थी।
- कंगना अपने एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी है और इसलिए यह भारतीय सिनेमा की तीसरी ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने तीन बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है।
- फैशन के बाद कंगना ने क़्वीन (2015)’ और ‘तनु वेड्स मनु (2016)’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था।
- कंगना एक मात्र ऐसी अभिनेत्री है जिन्होंने सिर्फ 22 साल की उम्र मे नेशनल अवार्ड्स जीता है।
- कंगना पढ़ने की शौकीन है और इन्हे टीवी देखना बिल्कुल भी पसंद नही है। इन्होंने अभी तक कुछ फिल्मे ही देखी है। साथ ही इन्हे म्यूजिक से भी बेहद प्यार है।
- क़्वीन मूवी एक वूमेन एंपॉरमेंट को दिखाता है और यह बात कई लोग नही जानते की इस मूवी के डायलॉग कंगना ने खुद लिखे है।
- साल 2006 एक तरफ खुशी और सेलिब्रेशन का साल था तो वहीं इनकी बड़ी बहन रंगोली पर एसिड अटैक भी हुआ था। और इस घटना के बाद ये अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई आ गई।
- कंगना खाना बनाने की शुकीन है और जब भी उन्हे फ्री टाइम मिलता है वो खाना बनाती है।
- कंगना अपने फिल्मों के साथ साथ अपने बयानों के लिए भी चर्चा में बनी रहती है।
- कंगना जब मुंबई आई थी तब इन्हे अंग्रेजी बोलनी नही आती थी, जिसकी वजह से बॉलीवुड मे इनका बहुत मजाक भी उड़ाया गया था लेकिन अब यह बहुत अच्छी है।
- कंगना शाकाहारी है और उन्हे घर का खाना खाना बेहद पसंद है।
कंगना रनौत की कुल संपत्ति (Kangana ranaut Net Worth)
कंगना रनौत आज करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन है। कुछ रिपोर्ट में मुताबिक इनकी,
- कुल संपत्ति (Net Worth 2021) – $ 13 Million
- कुल संपत्ति रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees) – 94 Crore INR
- महीने की आय (Monthly Income And Salary) – 1 Crore से ज्यादा है।
कंगना रनौत की आने वाली फिल्म (Kangana Ranaut Upcoming Movie, Kangana Ranaut as Indra Gandhi)
इनकी आने वाली फिल्म Emergency है जो एक true event पर बेस्ड है। आपको बता दे की इस फिल्म में कंगना रनौत ने अभिनय के साथ साथ डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूस भी किया है। यह फिल्म बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पहली फिल्म है।
नोट:- सभी इमेज क्रेडिट गूगल को जाता है।
FAQs
Q. कंगना रनौत की कितनी उम्र है?
Ans. 34 साल
Q. कंगना रनौत के कितने बच्चे है?
Ans. इनकी अभी शादी नहीं हुई है इसीलिए इनके बच्चे नही है।
Q. कंगना रनौत के शादी कब हुई?
Ans. अभी नही हुई है.
Q. Kangana Ranaut husband कौन है?
Ans. कोई नही
अंतिम कुछ बाते
अब आपको कंगना रनौत जीवन परिचय और उनकी आने वाली फिल्म “Emergency” के बारे में अच्छी जानकारी हो चुकी है, हमे Comment Box में बताए की क्या आपको इस फिल्म का टीजर कैसा लगा और कंगना जी की एक्टिंग के बारे में क्या कहेंगे। आशा है आपको हमारा ब्लॉग पोस्ट, कंगना रनौत जीवन परिचय आने वाली फिल्म 2022 में | Kangana Ranaut Biography in Hindi पसंद आई है।
अगर यह ब्लॉग पसंद आई हो तो इसे Like और अपने दोस्तो के साथ Share जरूर करे ताकि उन्हे भी इसकी जानकारी मिल सके। अगर आपको कोई प्रतिक्रिया देनी है तो आप मुझे मेरे सोशल मीडिया हैंडल पर मैसेज कर सकते हैं। मेरे ब्लॉग Story Obsession पर आने के लिए धन्यवाद!
अन्य पढ़े
इसरो वैज्ञानिक नंबी नारायणं का जीवन परिचय
द पॉवर ऑफ सबकंशियस माइंड बुक की समरी और रिव्यू, जो चाहे वो सब पाए
लॉरेंस बिश्नोई का जीवन परिचय, विवाद, सिद्धू मूसे वाला कनेक्शन
Itís difficult to find well-informed people in this particular subject, but you sound like you know what youíre talking about! Thanks