श्रुति शर्मा जीवनी | Shruti Sharma ias Biography Hindi, Age, UPSC 2021Topper, Rank, Roll Number

Shruti Sharma ias Biography in Hindi: UPSC सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट आ गया है और नंबर 1 रैंक पर अपना अधिकार श्रुति शर्मा ने जमाया है। सिविल सर्विस परीक्षा 2021 का रिजल्ट है ये और इसमें लगातार टॉप 4 लड़कियों ने बाजी मारी है। इस वक्त उनका पूरा परिवार उन पर गर्व कर रहा है, और एक लड़की होने के नाते मैं भी यही कहूंगी की क्या बात है।

Shruti Sharma ias Biography in Hindi
Shruti Sharma ias Biography in Hindi

आज मैं इस ब्लॉग पोस्ट में UPSC topper Shruti Sharma ias Biography in Hindi, के बारे में बात करने वाली हूं। इन्होंने क्या क्या पढ़ाई की और कौन सी सब्जेक्ट की स्टूडेंट रही है, सभी बातो पर ध्यान देंगे।

 

Shruti Sharma ias Biography in Hindi | श्रुति शर्मा आईएएस का जीवन परिचय

Shruti Sharma ias Biography in Hindi
Shruti Sharma ias Biography
  • पूरा नाम – श्रुति शर्मा (Shruti Sharma)
  • जन्म स्थान – बिजनौर, उत्तर प्रदेश, भारत
  • जन्म भूमि – भारत
  • रॉल नंबर – 0803237
  • यूएसपीसी स्थान (Rank) – पहला (1st)
  • राष्ट्रीयता – भारतीय
  • उम्र – नही पता
  • ऊँचाई – 160 सेंटीमीटर, मीटर में 1.60 मीटर,( 5 फ़ीट 3 इंच)
  • आखों का रंग – काला रंग
  • बाल का रंग – काला
  • गृहनगर – धामपुर , बिजनोर , उत्तरप्रदेश
  • शिक्षा – स्नातक – दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के सेंट स्टीफंस कॉलेज

यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली है। लेकिन, इन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली में रह कर की है. श्रुति शर्मा (IAS Topper Shruti Sharma) का रोल नंबर 0803237 है. Shruti Sharma husband name की बात करे तो वो अभी शादीशुदा नही है, मतलब अविवाहित है।

इसे भी पढ़ें:- World No Tobacco Day 2022 , Theme, benefits

श्रुति शर्मा आईएएस की शिक्षा

UPSC 2021 की सिविल सर्विस परीक्षा की टॉपर श्रुति शर्मा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अपना स्नातक कंप्लीट किया है। इसके बाद इन्होंने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. फिर इन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया रेसिडेंश्यिल कोचिंग एकेडमी (RCA) में बकायदा कोचिंग ली। श्रुति शर्मा अपने कामयाबी का पूरा श्रेय अपने कोचिंग को देती है।

Shruti Sharma ias Biography in Hindi
Shruti Sharma ias Biography, अपनी मां के साथ

Shruti Sharma ias Current posting

UPSC 2021 का रिजल्ट अभी अभी तो आया ही है जिसमे इनका पहला स्थान है। यूपीएससी सीएसई 2021 फाइनल रिजल्ट में पूरे 685 एस्पिरेंट्स का चयन घोषित किया गया है. इनकी पोस्टिंग अभी कहा हुई है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

टॉप 10 में शामिल छात्राएं और छात्र

इस बार यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में लड़कियों का बोलबाला रहा है और लगातार टॉप 4 में लड़कियों ने बाजी मारी है। उन सभी टॉप 10 छात्र-छात्राओं के नाम नीचे दिए गए है।

1.श्रुति शर्मा

2.अंकिता अग्रवाल

3.गामिनी सिंगला

4.ऐश्वर्या वर्मा

5.उत्कर्ष द्विवेदी

6.यक्ष चौधरी

7.सम्यक एस जैनी

8.इशिता राठी

9.प्रीतम कुमार

10.हरकीरत सिंह रंधावा

Shruti Sharma ias Biography in Hindi
Shruti Sharma अपने परिवार के साथ

Ias Shruti Sharma कहती है की, उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है की वो टॉपर बन चुकी है। साथ ही इन्होंने यह भी कहा की, इन्होंने सोचा नहीं था कि UPSC सिविल सर्विस परीक्षा में वो पहला स्थान हासिल कर पाएंगी। UPSC aspirants को लेकर उनका यह बयान है की इसमें हार्ड वर्क के साथ थोड़ा संयम रखने की भी बहुत जरूरत है। और उनका नाम मेरिट लिस्ट के टॉप पर आना देख आश्चर्यचकित रह गई है।

इसे भी पढ़े:- आईपीएस राघवेंद्र सुहास बायोग्राफी

पीएम मोदी ने दी बधाई

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर सफल उम्मीदवारों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी है।

नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘इन युवाओं को मेरी शुभकामनाएं जो ऐसे महत्वपूर्ण समय में अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत कर रहे हैं जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।’ सफल कैंडिडेट के साथ-साथ उन्होंने असफल कैंडिडेट्स को भी अपना संदेश दिया और उन्हे प्रोत्साहित किया। चयन से चूके ias aspirants को उन्होंने कहा, ‘मैं उन लोगों की निराशा को पूरी तरह से समझ सकता हूं जो सिविल सेवा परीक्षा को पास नहीं कर सके लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि ये प्रतिभाशाली युवा हैं जो किसी भी क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे। उन्हें सभी को मेरी तरफ से शुभकामनाएं।’

Delhi University (DU) की ही स्टूडेंट रही हैं 2nd टॉपर

अंकिता अग्रवाल ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में दूसरा स्थान सुनिश्चित किया है. अंकिता दिल्ली यूनिवर्सिटी की विधार्थी रही चुकी हैं. डीयू से उन्होंने इकोनॉमिक्स ऑनर्स में स्नातक की डिग्री ली है. ग्रेजुएशन में पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस इन्होंने बतौर ऑप्शनल सब्जेक्ट लिए थे. जबकि तीसरे नंबर पर आने वाली गामिनी सिंगला कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की है. उन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर सोशियोलॉजी को रखा था.

FAQ

Q.Shruti Sharma ies rank कितना है?

Ans. 1St रैंक

Q. श्रुति शर्मा कौन है?

Ans. श्रुति शर्मा 2021 की यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की टॉपर है।

Q. Shruti Sharma husband name क्या है?

Ans. Shruti Sharma अभी अविवाहित है।

Q. श्रुति शर्मा की अभी पोस्टिंग कहां हुई है?

Ans. जानकारी में बनाए है।

Q. श्रुति शर्मा की उम्र कितनी है?

Ans. पता नही है।

अंतिम कुछ शब्द:

दोस्तो आपको आज का मेरा आर्टिकल और मोटिवेशन बायोग्राफी, श्रुति शर्मा जीवनी | Shruti Sharma ias Biography Hindi, Age, UPSC 2021Topper, Rank, Roll Number, कैसी लगी। आशा है अच्छी लगी हो और आप इससे मोटिवेट हुए होंगे।

अगर आपको पसंद आई है तो इसे Like करना ना भूलें और अपने दोस्तो, सोशल मीडिया साइट्स पर Share करे. अगर आप कोई प्रतिक्रिया देना चाहते है तो मुझे Comment करके बता सकते है या About Me में जाकर मुझे सोशल मीडिया पर मैसेज कर सकते है। मिलती हूं अगली ब्लॉग के साथ, मेरे ब्लॉग Story Obsession पर पढ़ने के लिए धन्यवाद!

अन्य पढ़ें

फोटो क्रेडिट :- गूगल

 

Leave a Comment