सिद्धू मूसेवाला का जीवन परिचय,हत्या ,निधन ,मौत ,गाने ,परिवार,शादी ,पत्नी ,गर्लफ्रेंड ( Sidhu Moose Wala Biography ,Death ,latest news ,Family ,Wife ,sidhu moose wala news ,sidhu moose wala dead ,Songs in hindi)
Sidhu Moose Wala Biography in Hindi: सिद्धू मुसेवाला जिन्हे शुभदीप सिंह सिद्धू के नाम से भी जानते है। यह एक पंजाबी गायक, गीतकार, और मॉडल थे जिन्होंने ‘सो हाई’ गाना गा कर प्रसिद्धि पाई थी। कल ही 29 मई 2022 को इनकी गोली से मार कर हत्या कर दी गई। जिस गाड़ी पर ये सवार थे उस पर 10 गोलियां चली, जिसमे से 5 गोलियां इनके सीने में जा लगी और इनकी मृत्यु हो गई।
रिपोर्ट्स की माने तो सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या का जिम्मा लॉरेंस बिश्नोई एवं उनकी गैंग ने लिया था।
Table of Contents
सिद्धू मूसे वाला का जीवन परिचय,हत्या | Sidhu Moose wala Biography ,Death in hindi
- उसकी नाम (Real Name) – शुभदीप सिंह सिद्धू
- निक नेम (Nick Name ) – सिद्धू मूसेवाला, मूसेवाला
- जन्मदिन (Birthday) – 11 जून 1993
- जन्म स्थान (Birth Place) – गांव मूसा वाला, मनसा, पंजाब, भारत
- उम्र (Age ) – 29 साल (मृत्यु तक )
- मृत्यु की तारीख (Date of Death) – 29 मई 2022
- मृत्यु का स्थान (Place of Death) – पंजाब
- मृत्यु का कारण (Death Cause) – अभी पता नहीं
- शिक्षा (Education ) – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री
- कॉलेज (College ) – गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज, लुधियाना, पंजाब
- राशि (Zodiac) – मिथुन राशि
- नागरिकता (Citizenship) – भारतीय
- गृह नगर (Hometown) – गांव मूसा वाला, मनसा, पंजाब, भारत
- धर्म (Religion) – सिख
- जाति (Cast ) – जाट
- लम्बाई (Height) – 6 फीट 1 इंच
- वजन (Weight ) – 85 किलोग्राम
- आँखों का रंग (Eye Color) – काला
- बालो का रंग( Hair Color) – काला
- पेशा (Occupation) – गायक, गीतकार, मॉडल, राजनीतिज्ञ
- पहली फिल्म (Debut ) – गीतकार: लाइसेंस- निंजा द्वारा (2016)
- गायन (युगल): गुरलेज़ अख्तर के साथ बिलोंग करदा
- वैवाहिक स्थिति (Marital Status) – अवैवाहिक
सिद्धू मूसे वाला का जन्म एवं शुरुआती जीवन (Sidhu Moose wala Birth )
सिद्धू मूसे वाला का जन्म 11 जून सन् 1993 को गांव मूसा, मानसा, पंजाब में हुआ था। सिद्धू मूसेवाला एक सीख जात परिवार से ताल्लुक रखते है। इनके पिता का नाम भोला सिंह सिद्धू है और ईनकी माता का नाम चरण कौर सिद्धू है, इनकी माता मनसा के मूसा गांव की सरपंच हैं। ईनका एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम गुरप्रीत सिद्धू है।
सिद्धू मूसे वाला की शिक्षा (Sidhu Moose wala Education )
सिद्धू मुसे वाला ने अपनी स्कूली की पढ़ाई मनसा से की है और इसके बाद इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने के लिए लुधियाना के गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया। स्नातक की पढ़ाई पूर्ण करने के बाद, आगे की पढ़ाई करने कनाडा चले गए।
सिद्धू को बचपन से ही गाना गाने का बड़ा शौक था और इनका झुकाव हमेशा इधर रहता था। अपनी स्कूल के दिनों को याद करते हुए सिद्धू ने बताया था की जब वे अपनी 5 वीं क्लास में थे तब वे लोक गीत गाया करते थे और कॉलेज में भी कई विभिन्न गायन प्रतियोगिताओं में भाग लिया करते थे, लेकिन जब वो कनाडा गए, तो इन्होंने गायन को अपना करियर बनाने का फैसला किया और गायक बन गए।
सिद्धू मूसे वाला का परिवार (Sidhu Moose wala Family )
इनकी एक छोटी सी फैमिली रही है जिसमे इनके माता पिता और एक छोटा भाई है।
- पिता का नाम (Father’s Name) – भोला सिंह सिद्धू
- माता का नाम (Mother’s Name) – चरण कौर सिद्धू (ग्राम मूसा की सरपंच)
- भाई (Brother ) – गुरप्रीत सिद्धू
सिद्धू मूसे वाला का करियर (Career )
संगीत –
मूसे वाला ने अपने संगीत कैरियर की शुरुआत साल 2016 में आई गाना ‘लाइसेंस’ गाने को लिख कर किया था। इस गाने को इन्होंने गीतकार के रूप में लिखा और इसे पंजाबी गायक निंजा ने गाया। गाने को दर्शक का प्यार और सपोर्ट मिला और ये गाना हिट साबित हुई।
इसके बाद इनकी नैया काफी आगे बढ़ती गई और इन्होंने गायक दीप झंडू, एली मंगत और करण औजला के साथ अलग अलग गाने में काम किया. साल 2017 वो साल था, जब सिद्धू मूसे वाला ने अपना करियर एक गायक के रूप में शुरू की, वह गाना था “जी वैगन”.
इसी साल इन्होंने “सो हाई” गाने को भी गाया और यहां से उनकी किस्मत का तारा चमका और ये गाना सुपरहिट हुई। लोगो के दिलो पर राज करने लगे थे सिद्धू मूसे वाला। इसके बाद तो जैसे कभी पीछे मुड़ कर देखा ही नहीं, और नए नए गाने रिलीज होते गए. “रेंज रोवर,” “दुनिया,” “डार्क लव,” “टोचन,” और “इट्स ऑल अबाउट यू” यह सभी गाने बेहद ही लोकप्रिय रहे.
राजनीति
गायकी का कैरियर अच्छा चल रहा था. लेकिन, साल 2021, 3 दिसंबर को मूसेवाला मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पीपीसीसी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) में शामिल हुए और यहां से लोग nki राजनीतिक कैरियर की शुरुआत हुई.
सिद्धू मूसे वाला की हत्या (Sidhu Moose wala Death )
पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला, इनकी मानसा जिले में 29 मई 2022 को AK 47 से गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ये अपने गाड़ी में सवार हो कर जा रहे थे और पीछे से एक व्हाइट कार में कुछ लोग आए और गोली चलाई। सिद्धू मूसे वाला की मौत उसी छन हो गई।
राज्य के ग्रामीण इलाकों में लोकप्रिय 28 वर्ष की गायिका उन 424 वीआईपी का हिस्सा हैं, जिनकी सुरक्षा कल भगवंत मान सरकार के कहने पर वीआईपी संस्कृति पर नकेल कसने की कवायद के तहत कम कर दी गई थी।
इसके पहले इन्हे चार सशस्त्र कर्मियों द्वारा संरक्षित,गायक मूसे वाला को दो लोगो के द्वारा पहरा दिया गया, और शाम में वो जब अपने दोस्त से मिलने अपने गांव जा रहे थे तब उन पर गोली चली और उनकी मौत हो गई।
नवीनतम दौर में जिन वीआईपी की सुरक्षा को कम की गई थी, उन सभी में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी और धार्मिक और राजनीतिक नेता शामिल थे। इसके पूर्व, राज्य सरकार ने 184 पूर्व मंत्रियों, विधायकों और जिन्हे निजी सुरक्षा प्राप्त थी उनसे सुरक्षा वापस ले ली गई थी। यह वाक्य ज्यादा समय का नही है, एक महीने पहले ही 122 पूर्व मंत्रियों और विधायकों की सुरक्षा वापस ली गई है।
FAQ
Q.सिद्धू मूसे वाले का पूरा नाम क्या है?
Ans. शुभदीप सिंह सिद्धू
Q. सिद्धू मूसे वाला की जाति क्या है?
Ans. जाट
Q. सिद्धू मूसे वाला इतना प्रसिद्ध क्यों है?
Ans. सिद्धू मूसे वाला एक पंजाबी गायक है और अपनी गायकी के लिए प्रसिद्ध है
Q.सिद्धू मूसे वाले का जन्मदिन कब है?
Ans. 11 जून 1993
Q.सिद्धू मूसेवाला की हत्या कब हुई?
Ans. 29 मई 2022
Q.सिद्धू मूसेवाला की हत्या किसने की?
Ans. पुलिस की माने तो अभी तक मरने वाले की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
Q.क्या सिद्धू मूसे वाला जिन्दा है?
Ans. नहीं, सिद्धू मूसे वाला अब इस दुनिया में नहीं है। 29 मई 2022 को उनकी हत्या कर दी गई।
Q. क्या सिद्धू मूसे वाला की हत्या हो गई है?
Ans. जी हा, उनके सीने में 5 गोलियाँ मारकर किसी ने उनकी हत्या कर दी।
अंतिम कुछ शब्द –
दोस्तों मै आशा करती हूँ की आपको ”सिद्धू मूसेवाला का जीवन परिचय,हत्या | Sidhu Moosewala Biography ,Death in hindi”, Blog post पसंद आया होगा. अगर आपको यह Blog post पसंद आया हो तो इसे Like करना ना भूलें और अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे,इससे लोगो को भी इसकी जानकारी होगी.
अगर आप कोई प्रतिकिर्या देना चाहते है तो हमे जरूर बताये. Contact Us में जाकर आप मुझे मेरे सोशल हैंडल पर मैसेज कर सकते है या मुझे कमेंट बॉक्स में भी बता सकते है. और मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है. जल्दी ही आप लोगो से एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात करूंगी तब तक के मेरे ब्लॉग Story Obsession पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद!