10 Best Motivational Books in Hindi | हिंदी की सर्वश्रेष्ठ किताबें (Self Motivation Books)

10 Best Motivational Books in Hindi (हिंदी की सर्वश्रेष्ठ किताबें) के बारे में मैं इस ब्लॉग में बताऊंगी। ऐसी किताबों का कलेक्शन लेकर आई हूं जो सिर्फ आपके सोचने का तरीका नही बल्कि आपकी जिंदगी ही बदल देगी। Self motivation  books आपकी निजी और प्रोफेशनल लाइफ दोनो में बदलाव का कारण बनेगी।

Motivational books
Motivational Book in Hindi

(Best Motivational books for student in Hindi) अगर बड़ा आदमी बनना है तो किताबें पढ़ो, ऐसा तो हम सब ने अपने बड़े बुजुर्ग से जरूर सुना होगा। और आज तो सोशल मीडिया का जमाना है, सोशल मीडिया पर ये बात की भरमार है की किताबें पढ़ने से लोगो की जिंदगी बदलती है और उनकी सोच में बदलाव आते है। किताबें पढ़ने से लोगो में सही मायने में ज्ञान (Knowledge) आती है।

आज के जितने भी अमीर और top successful businessman या women है, उन सब में एक खास बात यह है की वो Life changing  Books in Hindi पढ़ते थे। कितने successful youtubers है जो किताबें पढ़ कर अपनी knowledge को शेयर कर रहे है और पैसे भी कमा रहे है । इससे आपकी How to make money from books, How to make money reading books aloud जैसी समस्या भी खत्म हो जाएगी।

Best Motivational Books in Hindi

तो चलिए शुरू करते हैं Inspirational books to read online, Best Motivational Books 2022 की तरफ जिससे खुद को आप मोटिवेट कर सकते है और जो चाहो वो पाओ.

1. जीत आपकी

“जीत आपकी” किताब मशहूर लेखक शिव खेड़ा के द्वारा लिखा गया है। यह book को लिखने के पीछे लेखक की यही सोच थी की वो नए जेनरेशन को self confidence के बारे में समझा सके। इस किताब में यह कहा गया है की अगर आप self confident होते है तो हर लड़ाई आपकी है और उससे जुड़ी जीत भी। आपकी जिंदगी की हर जीत आपकी सोच से उत्पन्न होती है। अच्छा सोचने वालों के साथ हमेशा अच्छा ही होता है। “जितने वाले कोई अलग काम नही करते बल्कि वो हर काम अलग ढंग से करते है” ये पूरे किताब की समरी है। इस किताब की लिखावट बहुत हीं सिंपल और बेहतर भाषा में लिखा गया है। इसलिए इसे कोई भी पढ़ कर आसानी से समझ सकता है। इस book की 26 लाख कॉपीज बिक चुकी है। और इसे आप 16 अलग भाषा में खरीद सकते है। यह Motivational Book International bestsellers books में से एक है। अगर आप भी अपनी जिंदगी में कामयाबी की सीढ़ी चढ़ना चाहते है तो इस किताब को जरूर पढ़े।

BUY NOW

2. रिच डैड पूअर डैड

“रिच डैड पूअर डैड” book International bestsellers books में से एक है और इसे फेमस राइटर रॉबर्ट टी. कियोसाकी ने लिखा है। इस बुक का शीर्षक लेखक की जीवन का एक अहम हिस्सा रहा है। उनके अपने पिता जो एक “पूअर डैड” थे और उनके दोस्त के पिता “रिच डैड” थे। उनके पिता ने अपनी जीवन यापन के लिए एक नौकरी की और पैसों को बचाया ताकि आगे काम आए। लेकिन, उनके दोस्त के पिता ‘रिच डैड’ ने पैसों को हमेशा नए व्यवसाय के लिए खर्च किए। और एक बड़े युद्योग पति बने। इस book का main message ये हैं की हमे सिर्फ एक नौकरी कर के उन पैसों को बचाना नही चाहिए बल्कि कई बिजनेस में निवेश करना चाहिए ताकि आप भी रिच बन सको। लेखक कहते है की “पैसों के बारे में अमीर लोग अपने बच्चो को ऐसा क्या सिखाते है जो गरीब और मध्य वर्गीय लोग नही सिखाते”. उन्हे अपनी जिंदगी से यही समझ आया की पैसों को बचाओ नही बल्कि दूसरी नई बिजनेस में इन्वेस्ट करो। इस किताब को जरूर पढ़े।

इसे भी पढ़े – सफल लोगो की 10 सफल आदतें

3. छू लो आसमान

Motivational books for women in Hindi
Motivational books for women in Hindi

BUY NOW

रश्मि बंसल की लिखी ये बुक “छू लो आसमान” motivational book for women हैं। यह बुक अलग अलग शहरों, कस्बों, राज्यों में सफल औरतों की निजी जिंदगी के बारे में बताती है। इस किताब में बताई गई उन Successful business women  की कहानियां लिखी गई है, जो वाकई में inspiration और motivation का काम करती है। यह किताब कहती है की जीवन में अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बना कर उन्हे लड़े और एक लग पहचान बनाए। कुछ कहानी ऐसी है जो आपको हैरान कर देगी और सोचने पर मजबूर। यह किताब भी best Motivational books में से एक है जो हर औरत को पढ़नी चाहिए। आप इस किताब को जरूर पढ़े।

BUY NOW

4. विटामिन जिंदगी

विटामिन जिंदगी किताब हिंदी की सर्वश्रेष्ठ किताब मे से एक है। इसके लेखक ललित कुमार ने अपनी लिखी किताबों के लिए राष्ट्रीय पृष्कार जीता है। यह book एक memorie के ऊपर लिखी गई है। यह किताब एक polio survivor की Inspirational story  के बारे में है। अपनी जिंदगी में उथल पुथल होते हुए उसे सफल और जितने की कहानी है। पुस्तक को तीन हिस्से में बाटा गया है – गिरना, संभलना और उड़ना। यह Motivational book in hindi on Amazon आपको self love और compassion सिखाती है। इस book को पढ़ने के बाद आप काफी motivated और inspired महसूस करेंगे। काफी engaging story हैं जो लास्ट तक आपको इंगेज रखेगी। इस किताब को हर Student को पढ़नी चाहिए।

ORDER NOW

5. सन्यासी जिसने अपनी संपत्ति बेच दी

इस किताब को रॉबिन शर्मा ने लिखा है। ये book Julian Mantle के बारे में बताता है जो पेशे से एक high profile वकील है। ये वकील अपनी जिंदगी के out of balance life के spiritual crisis से जूझता है पर अपनी को power of focus से बेहतर बना लेता है। इस कहानी को उनके दोस्त के point of view से बताया गया है। इस बुक में ये भी बताया गया है की अगर आप अपने goal और daily habits को बेहतर बनाते है तो आपके सपने जल्द ही पूरे हो जाते है। अच्छे thoughts सोचो और अपनी life goals को अचीव करो। Self discipline की उतनी ही जरूरत है जितनी की अपने goals ko follow करने की। ये किताब भी top motivational books for student in hindi में से एक है।

BUY NOW

 6. बड़ी सोच का बड़ा जादू

Book title जो है उससे साफ होता है की सोच बड़ी होने से आपकी जिंदगी में भी बड़ा होता है। लेखक अपनी किताब में यह संदेश देता है की self improvement के लिए लिए बड़ा सोचिए और उससे positive changes होने शुरू हो जाएंगे। हम सब अपनी लाइफ में कुछ अच्छा न कर पाने का बहाना कभी अच्छी सेहत का न होना, अच्छी environment का ना होना इत्यादि बता कर उससे मुंह मोड़ लेते है। इस आदत को लेखक ने बहानासाइटिस (Bahanacytis) का नाम दिया है। लेकिन, इसे दूर करने के उपाय भी बताए है। अगर आप एक inspirational book या motivational books to read online ढूंढ रहे है तो इसे एक बार जरूर पढ़े।

BUY NOW

7. लोक व्यवहार

Inspirational books for success
Inspirational books for men

यह मोटिवेशनल बुक विश्वप्रसिद्ध लेखक Dale Carnegie (डेल कार्नेगी) द्वारा लिखी गई है। पॉपुलर बुक “How to win friends and influence people” का “hindi version” है ये. जैसा की नाम से ही पता चलता है की इस book में Carnegie यह बताते है की आप अपने आस पास के लोगो और अपने दोस्तो को कैसे प्रभावित कर सकते है। इनके बताए गए तरीको से आपको public fear नहीं होगा और अगर आप social anxiety के शिकार हो तो वो भी दूर हो जाएगी। बहुत लोग भीड़ या बहुत सारे लोग के सामने बोलने से हिचकिचाते है और असहज महसूस करते है तो उनको ये best Motivational books in Hindi (हिंदी की सर्वश्रेष्ठ किताबें) पढ़नी चाहिए। इसे आप एक self help book भी कह सकते है। ये सारी किताबें इंटरनेशनल बेस्ट सेलर बुक में शामिल है।

BUY NOW

8. आपके अवचेतन मन की शक्ति ( The Power of Your Sub Concious mind )

The power of your subconscious Mind book
Inspirational books to read online in hindi

यह किताब आपको आपके दिमागबकी शक्ति के बारे में बताता है। आप जितना सोचते है उससे कही ज्यादा शक्तिशाली और ताकतवर है आपका अवचेतन मन। चमत्कार करने की छमता है उसमे। आप जो चाहे वो पा सकते है अपने अवचेतन मन की शक्ति से। जैसी जिंदगी चाहिए वैसी जी सकते है। सब कुछ पा सकते है। अपने रिलेशन, अपना करियर, या किसी चीज की चाह को इसकी मदद से पा सकते है। इसके लिए बस आपको कुछ दिनों तक खुद के लिए ट्रेन करना होगा। इस motivational book in Hindi को फिलॉस्फर डॉक्टर जोसेफ मर्फी ने लिखा है। इसकी लाखो कॉपीज बिक चुकी है।

BUY NOW

9. अति प्रभावकारी लोगों की 7 आदतें

स्टीफन आर. कवी के द्वारा लिखी गई ये free motivational books आपको उन 7 आदतों से रूबरू कराती है जो आज के दौर में अति प्रभावकारी और पैसे वाले है। उनके कामयाब होने के पीछे जो आदतें है, वो जो रोजमर्रा की जिंदगी में करते है उनसे वो आज इस मुकाम पर है। उनकी लाइफ की इन 7 आदतों को अपनाएं तो आप भी अपनी जिंदगी बदल सकते है। ये book Top 10 Motivational  books में शामिल है। अगर आप motivate होते है इस inspirational book को जरूर पढ़े।

BUY NOW

10. Shaktimaan Vartmaan

एक्हार्ट टाल्ल के द्वारा लिखी गई ये किताब “The Power of Now” book की हिंदी वर्जन है। इस किताब के माध्यम से लेखक यह बताना चाहता है की जो करना है अभी करो। कल को किसी ने नहीं देखा। हम अक्सर आने वाले कल या बीते हुए कल की बातो को लेकर बैठे रहते है और उसके बारे में सोच कर अपना वक्त बर्बाद करते रहते है। तो ऐसा नही करना चाहिए। फ्यूचर की चिंता छोड़ कर अगर हम आज की बाते करे या उसके बारे में सोचे तो हर मुश्किल आसान है। और जो काम अभी हो सकता है उसे कल पर ना छोड़े। इसलिए आज से ही अभी की चिंता करे न की कल की। दोस्तो motivational books to read in English भी उपलब्ध है। आप चाहे तो इंग्लिश में भी खरीद सकते है।

BUY NOW

अंतिम कुछ बाते

दोस्तो, आपको मेरी आज की आर्टिकल 10 Best Motivational Books in Hindi | हिंदी की सर्वश्रेष्ठ किताबें (Self Motivation Books), motivational books for student in hindi, motivational books for men, motivational books for women, best Motivational books 2022, inspirational books to read, motivational books in Hindi on Amazon, life changing books in Hindi कैसी लगी। आशा है की आपको पसंद आई होगी और आप सभी books को पढ़ने के लिए उत्सुक होंगे। अगर आपको मोटिवेशन मिला है तो इस पोस्ट को like, और share जरूर करे। और comment करके बताए की कौन सी ज्यादा अच्छी लगी।

 

अन्य पढ़े

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment