टॉप 10 पार्ट टाइम जॉब | Top 10 Online Part Time Jobs For Students in 2022 Hindi

Top 10 Online Part Time Jobs For Students in 2022: इस इकिश्वी सदी में, जहां टेक्नोलॉजी ने जगह बना ली है तो लोगो को best part time jobs, part time jobs near me, part time jobs work from home, online part time jobs for students in mobile, की तलाश करने में कोई ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है।

Online Part Time Jobs For Students in 2022Hindi
Online Part Time Jobs For Students

Online Part Time Jobs without investment, भी ऐसे कई jobs है जहा कोई इन्वेस्टमेंट नही जरूरत होती है और महीने का 10,000 से 15,000 आराम से कमा सकते है। अगर आप भी एक स्टूडेंट्स है और आपको अपनी पॉकेट मनी खुद से निकलनी है तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए परफेक्ट है। इसे लास्ट तक जरूर पढ़े। 

आज मैं आपको ऐसे Top 10 Online Part Time Jobs For Students in 2022 Hindi (टॉप 10 पार्ट टाइम जॉब) बताने जा रही हूं, जिससे आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है और अपना खर्च खुद निकल सकते है। तो चलिए शुरू करते है आज का टॉपिक Best Online Part Time Jobs For Students in 2022 Hindi

इसे भी पढ़े:- Instagram से पैसे कैसे कमाएं

बेसिक जरूरत फॉर पार्ट टाइम जॉब इन 2022 (Basic Requirements for Online Part Time Jobs For Students)

पैसे कमाने के लिए कुछ रिक्वायरमेंट तो होती ही है, क्योंकि बिना किसी रिक्वायरमेंट के पार्ट टाइम जॉब ऑनलाइन तो क्या जॉब ही नहीं मिलती। और वो रिक्वायरमेंट है आपकी स्किल आपका दिमाग। नीचे दिए गए कुछ स्किल/रिक्वायरमेंट है जो आपके अंदर होने चाहिए:- 

  • कोई स्किल, कोई कला जिसे आप कर सकते है या कर चुके है। वो स्किल कुछ भी हो सकती है। अगर आप एक विद्यार्थी हो तो आपको पढ़ाई में ही सही पर कुछ तो आना ही चाहिए। 
  • Basic Computer knowledge, ये स्किल एक ऐसी स्किल है जो आपके लिए पैसों की बारिश कर सकती है।
  • किसी लैंग्वेज पर पकड़, जैसे अगर आप हिंदी बोलते है तो अच्छी हिंदी बोलनी आनी चाहिए। ये मैं बाद में बताऊंगी की ऐसा मैं क्यों कह रही हूं।
  • कोई सर्टिफिकेट, आपके फील्ड में ये रिवायरमेंट उनके लिए है जो स्टूडेंट नही है।

तो ये कुछ ऐसी बेसिक जरूरत है जो हर व्यक्ति ने होनी ही चाहिए और भगवान देता भी है तो टेंशन की कोई बात नही है। हर किसी में कोई न कोई स्किल होती ही है। और जब से corona काल आया है तब से work from home online का चलन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। अगर आपमें कोई स्किल नही है और आप online part time jobs ढूंढ रहे तो आप कोई भी स्किल को online platform से ही सिख सकते है। 

Online make money के बहुत ऑप्शंस है तो आपके लिए जो भी सूटेबल है वो आप कर सकते है। 

टॉप 10 पार्ट टाइम जॉब | Top 10 Online Part Time Jobs For Students in 2022 Hindi

आगे बढ़ने से पहले एक बात हम आपको बता दे की, online part time jobs for students in 2022, ऐसी online work from home बताऊंगी जिसे आप अपने फुल टाइम जॉब के साथ भी पर पाएंगे और अगर आप एक स्टूडेंट है तो पढ़ाई के साथ साथ इसके लिए वक्त निकालना कोई मुश्किल नहीं है। 

 

Online Part Time Jobs For Students in 2022(Part Time Jobs Work From Home)

1.Freelancing (Best Online Part Time Jobs)

दोस्तो, अगर आप Online Part Time Jobs करने में इतने इच्छुक है तो आपको फ्रीलांसिंग की दुनिया में जरूर आना चाहिए। इससे आपका how to make money online from home? जैसा सवाल भी सॉल्व हो जाएगा। यह एक बेहतरीन तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने के। 

फ्रीलांसिंग के लिए आपको ज्यादा वक्त निकलने की जरूरत नही है। इसके लिए आपको बस दिन भर में 2-3 घंटे निकलने की जरूरत है। अगर आपके पास इतना वक्त भी नही है तो भी टेंशन की बात नही है। दिन भर का एक घंटा भी काफी है। क्योंकि फ्रीलांसिंग की फील्ड में ऐसे कई वेबसाइट और फ्रीलांसिंग टूल्स है जाया आपको घंटे के हिसाब से पैसे मिलते है। 

फ्रीलांसिंग में बहुत सारी चीज़े आती है जैसे की ब्लॉग राइटिंग, कंटेंट राइटिंग, आर्टिकल राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनर, डाटा एंट्री का काम, वीडियो एडिटर, वेब डिजाइनिंग इत्यादि। अगर आपको इनसे में कुछ भी आता है तो आपको दिन के कुछ घंटे से काफी कमा सकते हैं। इसके अलावा भी कई और काम होते है जो आपको फ्रीलांसिंग साइट्स पर देखने को मिल जाएगा।

कुछ ऐसे फ्रीलांसिंग साइट्स है जो काफी पॉपुलर है और काम मिलना आसान होता हैं। यह साइट्स फ्रीलांसर के लिए ही बने है। नीचे मैं कुछ नाम बता रही हूं, आपको वहां पर अपना अकाउंट बनाना है और काम देने वालो से कॉन्टैक्ट करना है। 

  • Freelancer
  • People Per Hours
  • Upwork
  • Fiver
  • Truelancer 
  • Work n Hire 

ये सभी वेबसाइट पर आप विजिट कर, अपना अकाउंट बनाए और आज ही पैसे कमाना शुरू कर दीजिए। यहां एक घंटे के कम से कम 600 से 1000 तक कमा सकते है। इससे ज्यादा भी अर्निंग हो सकती है। ये सब आपकी स्किल और डेडीकेशन पर डिपेंड करता है। 

2. Blogging

Online Part Time Jobs
Part Time Jobs work from home

आज कल ब्लॉग एक online part time jobs work from home का बेस्ट उदाहरण बन गया है। ब्लॉगिंग से लोग लाखो रुपए कमाते है। शुरुआत में पार्ट टाइम जॉब के लिए ये बहुत बढ़िया तरीका है। जब आप इससे ज्यादा पैसे कमाने लगना तो फुल टाइम भी कर सकते है। 

ब्लॉगिंग करने के लिए आपको पैसे कम और धैर्य की ज्यादा जरूरत होती है। क्योंकि गूगल से ट्रैफिक आना शुरुआत में थोड़ी मुश्किल होती है पर अगर आप लगातार करते रहे तो एक दिन आसानी से पैसे कमा सकते है। इसमें पैसे की कोई लिमिट नही है। आप महीने का लाखो से करोड़ों कमा सकते है। 

ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास दो विकल्प है, पहला वर्डप्रेस और दूसरा ब्लॉगर। वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के लिए कुछ पैसे लगते है पर ब्लॉगर बिलकुल फ्री है। और बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं। 

3. Online Tution (Work From Home jobs for girls)

Online Part Time Jobs For Students in 2022, के लिए online tution best work from home का ऑप्शन है। अगर आप एक लड़की है और आपके घर में ट्यूशन पढ़ाने की अनुमति नहीं है तो ऑनलाइन ट्यूशन बेस्ट ऑप्शन है।

आज कल ऐसे कई वेबसाइट है जो टीचर को हीरे करते है और उन्हे महीने का अच्छा खासा अर्निंग होती है। आप गूगल पर online tution work करके सर्च कर सकते है। और अगर आप एक लड़के है तब तो ऑफलाइन भी पढ़ा सकते है। किसी के घर पर जा कर। 

Home tution में ज्यादा पैसे मिलते है, अगर बच्चे आपके पास आते है पढ़ने तो इसमें अर्निंग थोड़ी कम होती है। पर फिर भी खर्च तो निकल ही जाएगा।

4. Social Media Manager (Online Part Time Jobs)

Top Online Part Time Jobs की लिस्ट में यह जॉब भी ट्रेंडिंग में है। ऐसे कई सेलिब्रिटी और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर होते है जिनके पास अपने सोशल मीडिया हैंडल को टाइम नही दे पाते लेकिन, उनके फॉलोअर हमेशा कंटेंट से घिरे रहे और उन्हे फॉलो करते रहे इसके लिए वो एक social media manager को रख लेते है। 

इसलिए आपको दिन के कुछ घंटे निकालने की जरूरत है और पैसे भी अच्छे है। इसके लिए आपको कोई खास स्किल की भी जरूरत नही है। सोशल मीडिया मैनेजर की जॉब के लिए गूगल या LinkedIn जैसे प्लेटफार्म पर सर्च कर सकते है। वहां आसानी से जॉब पोस्ट मिल जाएंगे। 

इसे भी पढ़े:- यूट्यूब चैनल आइडिया बिना फेस दिखाए

5. Social Media Influencer

आपको जान कर हैरानी होगी की एक सेलिब्रिटी के जितना कमाते है सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स। यह part time jobs एक बहुत बढ़िया जॉब में से एक है। एक influencer अपने स्पॉन्सर्ड पोस्ट या वीडियो से लाखो पैसे कमाते है। 

इसके लिए आपको सोशल मीडिया पर एक्टिव होना होगा। और आप जिस भी एरिया में अच्छे है और उससे लेकर या पोस्ट पब्लिश करना है या तो वीडियो। वीडियो को लोग देखना बहुत पसंद करते ही। पर पोस्ट भी लोगो को खूब पसंद आता है। अगर आपके अच्छे खासे फॉलोअर बन जाते है तो इससे सोशल मीडिया वाले आपको पैसे ऑफर करते है। 

सोशल मीडिया में फेसबुक, इंस्टाग्राम, शॉर्ट वीडियो टूल्स, पिनेंट्रेस्ट, और भी कई है। आपको बस दिन का कुछ समय निकाल कर पूरी मेहनत से काम करना है। आज कल इंस्टाग्राम reels का बहुत चलन है और इसलिए यूट्यूब  ने भी यूट्यूब शॉर्ट्स को लॉन्च किया है। तो देरी किस बात की आज ही शुरू करे। 

6. Affiliate Marketing (Best Part Time Jobs For Students)

Affiliate Marketing, Online Part Time Jobs का बेस्ट ऑप्शन में से एक है। ये एक बहुत बड़ा और सफल बिजनेस बन चुका है। बहुत सारी पॉपुलर ब्रांड है जो एफिलिएट प्रोग्राम देती है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। 

आप यकीन नही करेंगे की कई लोग एफिलिएट मार्केटिंग से लाखो करोड़ों रुपए कमाते है और वो भी महीने के। 

इसके लिए आपको कोई अच्छा और भरोसे मंद एफलिएट प्रोग्राम को अकाउंट क्रिएट करना होता है। और फिर उनके प्रोडक्ट को आपको ऑनलाइन बेचना होता है। जो कोई भी आपके affiliate link से उस सामान को खरीदेगा तो उसका कुछ हिस्सा आपके अकाउंट में जाएगा। 

उदाहरण के लिए, जैसे की आपने कोई मोबाइल का affiliate link शेयर किया और इस लिंक से किसी ने buy किया तो उस कुछ % आपको मिल जाएगा। हर products पर अलग अलग कमीशन पर्सेंटेज के तौर पर मिलता है। DIY products के लिए सबसे ज्यादा कमीशन मिलती है। 

आप Amazon, flipkart जैसे बड़े और भरोसे मंद ब्रांड का affiliate program join कर सकते हैं। और भी कई ब्रांड है जो इस प्रोग्राम को देते है। आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं। 

7. YouTube Vedio (Best online part time jobs work from home)

बात हो online part time Jobs work from home की और यूट्यूब की न हो ऐसा कभी नहीं हो सकता। यूट्यूब make money online की लिस्ट में सबसे ऊपर है। इससे पैसे करोड़ों में कमाए जा सकते है। बस कुछ टेक्निक और पैसे आपके अकाउंट में

इसके लिए आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा और लगातार वीडियो डालना है। आपको गेम खेलना पसंद है तो उसकी वीडियो डाल दे, या हंसना पसंद है तो वो भी कर सकते है। एक वीडियो viral होने के बाद अर्निंग अच्छी खासी हो सकती है।

यही नहीं, जब आपके सब्सक्राइबर हो जाएंगे तो बहुत सारी कंपनी आपको कॉन्टैक्ट करेगी अपने वेबसाइट पर उसको प्रोमोट करने के लिए, और इसमें आपको मुंह मांगी कीमत मिलती है। इसे आप बाद में फूल टाइम काम में तब्दील कर सकते हैं।

8. Data Entry (Online Part Time Jobs For Students in 2022)

Student के लिए ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब में डाटा एंट्री एक बेहतर विकल्प है। इसे आप पढ़ाई के साथ साथ कर सकते है और दिन के बस कुछ घंटे निकाल कर। आपको या तो किसी ऑनलाइन साइट पर अकाउंट बनाना चाहिए या किसी आस पास के कंपनी में भी कर सकते है। 

Data Entry का काम आज कल एक बेस्ट ऑप्शन है। हर कंपनी में इसकी जरूरत होती है। Naukri.com और भी ऐसे कई है जहां आप आवेदन करके इस जॉब को पा सकते है। डाटा एंट्री का काम आप किसी फ्रीलांस वेबसाइट के थ्रू भी ढूंढ सकते है।

9. Call Center (Best online part time jobs for students without investment) 

मैंने ऊपर में आपको बताया है की अगर आपको किसी भाषा पर अच्छी पकड़ है तो ये आपके लिए कमाने का जरिया बन सकता है। खास कर इंग्लिश भाषा। Call center में आप पार्ट टाइम जॉब कर सकते है। इसके के लिए आपकोनेक भी रुपए की इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नही है। 

 

10. Photo Editing/Video Editing (Online Part Time Jobs)

Online Part Time Jobs For Students की लिस्ट में यह ऑप्शन भी बहुत अच्छा और टाइम काम वाला है। इसमें आप दिन के बस कुछ घंटे दे कर वीडियो एडिटिंग या फोटो एडिटिंग से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको नहीं आता की वीडियो एडिटिंग कैसे करे तो यूट्यूब पर बहुत वीडियो है जो सिखाते है।

फोटो एडिटिंग के लिए canva का इस्तेमाल कर सकते है। इसकी जॉब के लिए आपको ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग जॉब के लिए अप्लाई करना होगा या बहुत सारे साइट्स है जहा क्लाइंट काम देते है। ऊपर मैने उन साइट्स के नाम बताए है।

नोट:- एक बात का खास ख्याल रखे की, आप जो भी साइट पर अपना अकाउंट बनाते है वहां पर अगर, पैसे की मांग करे और बदले में बोले की में काम दूंगा/दूंगी, तो ऐसा कभी न करे। क्योंकि वैसे लोग फ्रॉड होते है। ये काम कभी नही देंगे। बाद आपसे पैसे लेकर चले जाएंगे। इसलिए सावधानी रखे। 

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q. कौन का पार्ट टाइम जॉब बेस्ट है घर से?

Ans. मुझे तो फ्रीलांसिंग लगती है, बाकी आप पर डिपेंड करता है।

Q.कौन सा पार्ट टाइम जॉब स्टूडेंट के लिए बेस्ट है भारत में?

Ans. सभी

Q. कौन सा पार्ट टाइम जॉब अच्छा है लड़कियों के लिए?

Ans. सोशल मीडिया मैनेजर की जॉब

अंतिम कुछ शब्द:

इस ब्लॉग पोस्ट में मैने आपको बताया की, टॉप 10 पार्ट टाइम जॉब | Top 10 Online Part Time Jobs For Students in 2022 Hindi, online Part Time Jobs For Students in mobile, online part time jobs for students without investment, part time jobs work from home, part time jobs near me, study ke sath part time job, how to make money online. 

आपको कैसा लगा, यह मुझे कॉमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको पसंद आया हो तो, इसे Like और अपने दोस्तो के साथ Share करना ना भूलें। इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर करे ताकि औरों को भी जानकारी मिले। 

अगर आपको किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया देनी है तो मुझे About Me सेक्शन में जाकर मेरे सोशल मीडिया हैंडल पर मैसेज कर सकते हैं। मिलते है अगले ब्लॉग में।  मेरे ब्लॉग Story Obsession पर आने के लिए और पढ़ने के लिए धन्यवाद! 

अन्य पढ़ें 

औरंगज़ेब का जीवन परिचय, इतिहास

मेजर संदीप उन्नीकृष्णनन का जीवन परिचय, मुंबई टेरर अटैक

लॉरेंस बिश्नोई का जीवन परिचय, विवाद

 

 

Leave a Comment