के.के. की जीवनी, के.के. की बायोग्राफी, के.के. के गानें, के.के. का करियर, के.के. की शादी, K.K Ki Jivani, K.K. Biography In Hindi, K.K. Songs, K.K. Career, K.K. Shadi
KK Biography in Hindi: बेहद ही दुखी और निराश करने वाली न्यूज है ये की इतने अच्छे और महान गायक को हमने 31 मई 2022 को देर रात को दिया है। देश के सभी मशहूर सिंगर में से एक सिंगर केके (Singer KK) की 31 मई की रात कोलकाता में एक लाइव प्रोग्राम के दौरान दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई है.
Singer KK Biography in Hindi, में आज मैं उनके जीवन परिचय देने वाली हूं। हमने एक अच्छे गायक को खोया है। जिन्होंने अपनी आवाज से करोड़ों दिलों में घर बनाया और अपनी आवाज से दिलो को सुकून पहुंचाया था. इनकी रूहानी आवाज आज भी गाने के रूप में है और हमेशा बना रहेगा. इन्होंने कई ऐसे गाने गाए जो आज भी लोग सुनना काफी पसंद करते है, जिसमे से एक गाना कंगना रनौत की फिल्म का है, वो लम्हे फिल्म का गाना, “kya mujhe pyar hai” जिसे आज भी सुनना दिल में खुशी देती है।
Table of Contents
इसे भी पढ़े:- सिद्धू मूसे वाला का जीवन परिचय, मौत, विवाद, उम्र, गाने
गायक केके जीवनी | Singer KK Biography in Hindi, Died in 2022
- पूरा नाम (Whole name) – कृष्णकुमार कुन्नाथ
- निक नेम (Nick Name) – KK
- जन्म तारीख (Date of birth) – 23 अगस्त
- राष्ट्रीयता (Nationality) – भारतीय
- जन्म साल (Birth Year) – 1968
- जन्म स्थान (Birth Place) – दिल्ली, भारत
- माता का नाम (Mother’s Name) -सी. एस. मेनन
- पिता का नाम (Father’s Name) – कुनाथ कनकवल्ली
- पत्नी का नाम (Wife’s name) – ज्योति
- बेटे का नाम (Son’s name) – कुन्नाथ
- बेटी का नाम (Daughter’s name) – तामारा
- शिक्षा (Education) – माउंट सेंट मैरी स्कूल, किरोड़ीमल कॉलेज (ग्रेजुएशन)
- काम (Occupation) – गायक (Singer), संगीतकार, गीतकार Playback Singer, Musician, Lyricist
- शैक्षिक योग्यता Educational Qualification – वाणिज्य में स्नातक Bachelor Of Commerce
- शौक/अभिरुचि Hobby / Interest – योगा करना, सैर करना, शास्त्रीय संगीत सुनना Doing Yoga, Walking, Listening To Classical Music
Singer KK का जन्म और आरंभिक जीवन
सिंगर केके का जीवन परिचय देने से पहले मैं उन्हे दिल से नमन करती हु. इनका पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नाथ था. सन् 1968, 23 अगस्त को इनका जन्म एक हिंदू मलयाली घर में हुआ था. पिता का नाम कुनाथ कनकवल्ली और माता का नाम सी. एस. मेनन है. वैसे केके का जन्म दिल्ली शहर में हुआ था. इसी शहर में उनकी परिवरिश हुई थी.
केके जन हिंदी सिनेमा में आए भी नही थे तब उन्होंने लगभग 35000 ऐड जिंगल्स कर चुके थे. इन्होंने 1999 में क्रिकेट विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए और उनका समर्थन करने के लिए “जोश ऑफ़ इंडिया” गाना गाया। इसके बाद इनका एल्बम आया, जिसका नाम पल था, और इस एल्बम को स्टार स्क्रीन में सर्वश्रेष्ठ सोलो एल्बम के तौर पर पुरस्कार मिला। इनके इस एल्बम के दो गाने ‘पल’ और ‘यारों’ काफी फेमस हुए थे।
पढ़ाई एवम शिक्षा (KK Biography in Hindi)
केके ने दिल्ली के माउंट सेंट मैरी स्कूल में पढ़ाई कर शिक्षा हासिल की हैं. KK Biography in Hindi, ने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी.
इसे भी पढ़े:- श्रुति शर्मा ias का जीवन परिचय, उम्र, ies rank
सिंगर केके की शादी और निजी जिंदगी
केके बचपन से ही एक लड़की को दिल से प्यार करते थे और साल 1991 में उन्होंने अपने बचपन के प्यार ज्योति से शादी की थी. वैसे आपको बता दे इनकी पत्नी एक बहुत अच्छी पेंटर है. उनका एक बेटे है जिसका नाम नकुल कृष्ण कुन्नाथ और एक बेटी भी है पर नाम तामारा है. इन्हे अपने परिवार के साथ रहना काफी पसंद है, और जब भी फ्री होते है अपने परिवार के साथ होते है। इन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, मेरा परिवार ही मेरी ताकत है, वो मुझे हर कजोरी से लड़ने की ताकत देता है। इनके बेटे ने भी एल्बम ‘हमसफ़र’ में एक गाना “मस्ती” को गाया है।
केके का कैरियर
केके को गायक बनने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। वो बचपन से कभी गायक का सपना नहीं देखते थे, बल्कि उन्हे तो डॉक्टर बनना था। केके किशोए कुमार बर्मन को अपने गुरु की तरह पूजते थे। और यही वजह बनी इनके गायक बनने के पीछे। हालांकि, कॉलेज के दिनों में इन्होंने अपने दोस्तो के साथ एक बंद किया था।
केके को पहला काम यूटीवी नके द्वारा मिली था। केके लेस्ली लेविस को अपना आदर्श मानते है, क्योँकि, इन्ही की वजह से केके को पहली बार विज्ञापन में गाने का मौका मिला था| केके ने हिंदी सिनेमा में 250 से भी ज्यादा गाने गाये है, एवं तमिल और तेलेगु में भी 50 से भी ज्यादा गाने गाये है|
प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक विशाल भरद्वाज ने केके को बॉलीवुड में आगवन का रास्ता दिया था और उन्होंने ही गाना गाने का पहला मौका दिया| केके ने बॉलीवुड में अपना कार्यकाल “माचिस” के ‘छोर आये हम’ से शुरू किया और फिर इन्होंने कई लोकप्रिय गाने गाये| इनका अपना पहला सोलो गाना भी विशाल भरद्वाज द्वारा ही मिला था| और यह गाना संजय लीला भंसाली की फिल्म “हम दिल दे चुके सनम” के ‘तड़प तड़प के’ गाना था। यह उनका भावपूर्ण गायन था जिससे उन्हें अधिक प्रसिद्धि मिली।
केके ने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली, असमिया और गुजराती भाषाओं में संगीत को गए थे. केके ने सिर्फ 4 साल की उम्र में ही लगभग 11 भाषाओं 3,500 जिंगल गा चुके थे. खास बात ये है कि केके ने कभी भी संगीत के लिए कही से सीखा नहीं था.
इन्होंने दिग्गज गायिका श्रेया घोषाल के साथ स्टार परिवार अवार्ड्स 2010 का थीम सॉन्ग को गाया है. केके के अचानक मौत पर प्रधानमंत्री और देश के कई नामचीन हस्तियों ने ट्वीट कर दुख जताया है.
टीवी करियर
केके ने जस्ट मोहब्बत, शाका लाका बूम बूम, कुछ झुकी सी पालकें, हिप हिप हुर्रे, काव्यांजलि, जस्ट डांस जैसे कई टेलीविजन धारावाहिक में भी गाने का मौका मिला था.
सन् 1999 में सोनी म्यूजिक लॉन्च हुआ, तब वो एक नए और फ्रेश गायक को मौका देना चाहते थे। और इस काम के लिए सोनी म्यूजिक वालो ने केके को सिलेक्ट किया। और उसी दौरान उनका ‘पल’ सोलो एलबम लॉन्च हुआ था। इनका दूसरा एल्बम हमसफर साल 2008 में 24 जनवरी को रिलीज हुआ। केके ने बतौर जज की भूमिका भी निभाई है। इन्होंने सिंगिंग बेस्ड शो ‘फेम गुरुकुल’ ने ये जज बने। लेकिन, फिर इसके बाद छोटे परदे पर कभी नही दिखे। (Singer KK) केके की माने तो यह प्लेटफार्म उन्हे बांध कर रखता है।
पसंदीदा चीजें
- पसंदीदा भोजन – दक्षिण भारतीय व्यंजन
- पसंदीदा अभिनेता – शाहरुख़ खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और इरफ़ान खान
- पसंदीदा अभिनेत्रियां – ऐश्वर्या राय, करीना कपूर और रवीना टंडन
- पसंदीदा संगीतकार – बॉलीवुड :- ए. आर रहमान, हरिहरन, शान, प्रीतम, मोहम्मद रफ़ी, आर. डी. बर्मन और किशोर कुमार
- हॉलीवुड :- Michael Jackson, Billy Joel, Bryan Adams
इसे भी पढ़े:- मेडीटेशन या ध्यान क्या है कैसे करे, जाने कब करे, कब ना करे
प्रसिद्ध गाने (Popular Song of KK)
Singer KK ने कई ऐसे गाने गाए है जो काफी प्रसिद्ध हुए है. नीचे दी हुई कुछ ऐसे ही फेमस गाने है.
- पल,
- तड़प-तड़प के,
- सच कह रहा है दीवाना,
- आवारापन बंजारापन,
- आशाएं,
- तु ही मेरी शब है,
- क्या मुझे प्यार है,
- लबों को,
- जरा सा,
- खुदा जानें,
- दिल इबादत,
- है जूनून,
- जिंदगी दो पल की,
- मै क्या हूँ
- हां तू है,
- अभी-अभी ,
- हा तुझे सोचता हूँ,
- इंडियावाले ,
- तो जो मिला
FAQ
Q. केके कौन है?
Ans. केके एक भारतीय गायक है।
Q. केके का जन्म कब हुआ था?
Ans. 23 अगस्त 1968 को
Q. केके की पत्नी का नाम क्या है?
Ans. प्रीति
अंतिम कुछ शब्द:
दोस्तो, आपको हमारा ब्लॉग पोस्ट, गायक केके जीवनी | Singer KK Biography in Hindi, Died in 2022 , कैसा लगा मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. आपको Singer KK के गाने कैसे लगते है, आप उनके फैन हो या उन्हे ट्रॉल करते है.
अगर आपको ये कंटेंट पसंद आया तो इसे Like और अपने दोस्तो के साथ Share करना ना भूलें.
अगर आपको किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देनी है तो मुझे About Me सेक्शन में जाकर मेरे सोशल मीडिया हैंडल पर मैसेज कर सकते है. तब तक के लिए बने रहिए मेरे ब्लॉग Story Obsession पर. मिलते है अगले पोस्ट में, धन्यवाद!