गुरमीत राम रहीम सिंह का जीवन परिचय व इतिहास | Gurmeet Ram Rahim Singh Biography in Hindi (Aashram 3)

गुरमीत राम रहीम सिंह का जीवन परिचय व इतिहास, आश्रम वेब सीरीज किसकी बायोपिक है, उम्र, पत्नी, नेट वर्थ, बेटी, करेंट स्टेटस, विवाद,[Gurmeet Ram Rahim Singh Biography in Hindi] History, Aashram Web Series kiski biopic hai, age, wife daughter, current Status, Controversy 

Gurmeet Ram Rahim Singh Biography in Hindi: MX Player पर प्रसारित आश्रम 3 वेब सीरीज, आप सभी ने देखी होगी और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे है। इसे देख कर कईयों के मन में यह सवाल भी उठता होगा की Aashram kiski biopic hai, Ashram kiske upar bani hai, तो आज मैं उसी के बारे में विस्तार से बताने वाली हूं।

Gurmeet Ram Rahim Singh Biography in Hindi
Ashram kiske upar bani hai

वैसे तो बहुत लोग जानते होंगे की आश्रम वेब सीरीज बाबा राम रहीम सिंह यानी की गुरमीत राम रहीम सिंह के ऊपर बनी है। जो नही जानते थे वो इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से जान जाएंगे। (गुरमीत राम रहीम सिंह का जीवन परिचय) Gurmeet Ram Rahim Singh Biography in Hindi, Gurmeet Ram Rahim Singh History in Hindi, Ashram real story based on, सभी जानेंगे इस पोस्ट में। तो चलिए शुरू करते है।

Table of Contents

इसे भी पढ़े:- गायक केके का जीवन परिचय, उम्र, मौत, पॉपुलर गाने, पत्नी, बच्चे , लव लाइफ

गुरमीत राम रहीम सिंह का जीवन परिचय व इतिहास | Gurmeet Ram Rahim Singh Biography in Hindi (Aashram 3)

  • वास्तविक नाम और पूरा नाम – गुरमीत राम रहीम सिंह
  • उपनाम – छोरा बब्बर शेर का, रॉकस्टार बाबा
  • प्रोफेशन(Profession) – डेरा सच्चा सौदा प्रमुख
  • गुरु – शाह सतनाम
  • जन्म ( Date of birth) – 15 अगस्त 1967
  • जन्म स्थान – गुरुसर मोदिया, श्री गंगानगर, राजस्थान
  • वर्तमान आयु – लगभग 56 साल
  • गृहनगर – सिरसा, हरियाणा, भारत
  • वर्तमान में – जेल में
  • आरोप – बलात्कार, एवं हत्या केस के आरोपी
  • शिक्षा – सिर्फ 8वी तक
  • पहली फिल्म(First Film) – MSG: The Messenger of God (2015)
  • वैवाहिक स्थिति (Marital Status) – विवाहित
  • पत्नी (Wife)– हरजीत कौर
  • संताने(Sons and Daughter) – जसमीत सिंह इन्सां, चरणप्रीत कौर इन्सां, अमरप्रीत कौर इन्सां और हनीप्रीत कौर (गोद ली हुई)
  • सम्पति लगभग(Net Worth) – 5000 करोड़ रुपए

एक वक्त था जब बाबा राम रहीम को मानने वाले लोग उसे भगवान का दर्जा दिया करते थे। एक साथ कई काम किया करता था ये गुरमीत  राम रहीम। स्पिरिचुअल दुनिया के साथ साथ लोगो के दिलो में गायक, अभिनेता, निर्देशक, और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जगह बनाने में सफलता प्राप्त की थी।

Gurmeet Ram Rahim Singh Biography in Hindi
Source: Google

बाबा राम रहीम डेरा सच्चा सौदा नाम की एक संस्था चलाया करता था। इसमें कई तरह के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे। आम तौर पर इसके माध्यम से साफ़ सफाई प्रोग्राम, रक्त दान शिविर वृक्षारोपण, किन्नरों और वैश्यों के लिए विभिन्न कल्याणकारी काम भी किए गए थे। इसे सुरक्षा प्रशासन की तरफ से Z+ स्तर की सुरक्षा मिली थी। लेकिन, इसके साथ साथ इनका नाम कई गलत और क्रिमिनल्स केस में नाम है। और ये जेल में भी है। इन पर बलात्कार और यौन शोषण जैसी गंभीर आरोप लगे और सिद्ध भी हुए जिसकी वजह से इन्हे 14 सालो के लिए जेल हुई है।

गुरमीत राम रहीम सिंह आरंभिक जीवन और शिक्षा (Early Life, Education)

गुरमीत सिंह राम रहीम ऊर्फ मिंटू का जन्म 15 अगस्त सन् 1967, राजस्थान, गंगानगर जिले के श्री गुरुसर मोइदा नामक गाँव में हुआ था. इसके पिता का नाम मगहर सिंह और माता का नाम नसीब कौर है. इसके पिता एक जमींदार थे. गुरमीत सिंह राम रहीम की पढ़ाई श्री गुरुसर मोइदा के एक छोटे से स्कूल से हुई हैं.

इसे भी पढ़े:- ऊर्फी जावेद का जीवन परिचय, उम्र, पति, बॉयफ्रेड, विवाद,

गुरमीत राम रहीम सिंह व्यक्तिगत जीवन (Personal Life)

बाबा राम रहीम का नाम पहले मिंटू हुआ करता था। एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात खुद उसकी पत्नी ने कही थी। 23 सितंबर सन् 1990 में शाह सतनाम के द्वारा आयोजित की गई एक सत्संग में इन्होने दुनिया के सामने सार्वजनिक रूप से संत होने की उपाधि ली थी और वही से अपना नाम गुरमीत राम रहीम रखा और उसका नेतृत्व संभाला. गुरमीत सिंह राम रहीम की शादी हरजीत कौर से हुआ है, इस विवाह से इन्हें 3 बेटी और 1 बेटा है. जिसमें से एक गोद ली हुई है. इनके सारे बच्चे अपने नाम के लास्ट में अपने पिता द्वारा ली गयी उपाधि ‘इंसा’ लगाते हैं.  

 

गुरमीत राम रहीम सिंह राजनैतिक असर (Politician History)

गुरमीत सिंह राम रहीम कहने को तो बाबा थे और लोगो की भलाई का काम करते थे पर इनका राजनीति में गहरी पैठ थी। इन्होंने अपना दबदबा सदा से पंजाब के मालवा क्षेत्र तक बना कर रखा था। साल 2014 में जब हरियाणा में चुनाव के दिन आए तो उस समय के रूलिंग पार्टी भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया और उसे भारी वोट से जिताया था। 

दुबारा साल 2015 फरवरी, में दिल्ली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया और यह कहते हुए दिया की उनके फॉलोअर लगभग 20लाख लोग है। लेकिन वक्त का पहिया घुमा और ऐसा नही हुआ। भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ 3 साइट मिली। और इसी तरह बिहार में भी भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया लेकिन, यहां भी उन्हे हार का मुंह देखना पड़ा। 

गुरमीत राम रहीम सिंह के द्वारा की गई सामजिक गतिविधियाँ (Social Activity)

बाबा राम रहीम कई तरह की सोशल एक्टिविटी भी कराया करता था। उनमें से रक्त चाप सम्बंधित, डायबिटीज सम्बंधित, कोलेस्ट्रोल सम्बंधित ड्राइव्स आयोजित कराये गए थे. और इनके इस काम को बहुत सरहना भी मिली थी, यहां तक की इसको गिनिस विश्व रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. इसके बाद ‘अमेरिकन सोसाइटी ऑफ़ इकोकार्डियोग्राफी’ के साथ मिलकर इनके द्वारा ‘मोस्ट कार्डियक इको टेस्ट’ का भी विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है. 

यही नहीं, साल 2011, 21 सितम्बर में नयी दिल्ली में इन्होने एक कैंपेन शुरू किया जो सैनिटेशन ड्राइव के लिए था. बाबा राम रहीम के द्वारा वर्ष 2016 तक लगभग 30 ‘मेगा क्लीनलीनेस प्रोग्राम’ का आयोजन कराया गया था. देश के अलग अलग हिस्से में इसे कराया गया था. इसके साथ 22 मई 2012 को सिरसा नामक स्थान में इन्होने एक ‘सुपर स्पेशल अस्पताल’ भी बनवाई थी. साल 2001 मे गुरमीत राम रहीम सिंह शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फ़ोर्स के नाम से एक ऐसी संस्था की स्थापना की जो कि प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, भूकंप के समय राहत दिलाने का काम करती है. इसी संस्था के द्वारा उड़ीसा के साईक्लोन और गुजरात के भूकंप के समय राहत का काम किया था. Gurmeet Ram Rahim Singh Biography in Hindi, गौ रक्षा के क्षेत्र में भी कार्य कर रहे थे.

Gurmeet Ram Rahim Singh Biography
Source Google

गुरमीत सिंह राम रहीम के गाने (Songs)

गुरमीत सिंह राम रहीम को गाना गाने का भी बड़ा शौक था. और यही वजह रही की इन्होने डिस्कोग्राफी और फिल्मो में गाने भी गाये हैं.

इसे भी पढ़े:- सिद्धू मूसे वाला का जीवन परिचय, मौत, विवाद, उम्र, गाने

गुरमीत राम रहीम सिंह डिस्कोग्राफी (Discography)

  • साल 2012 मे बाबा राम रहीम ने ‘थैंक यू फॉर दैट’ से अपना डिस्को ग्राफी का डेब्यू किया था. इसके बाद उसी साल ‘नेटवर्क तेरा लव का’ और ‘चश्मा यार का’ भी रिलीज़ किया, इन गानों के बोल और कम्पोजीशन दोनों ही गुरमीत सिंह ने ख़ुद किया था और यूनिवर्सल म्यूजिक कंपनी के द्वारा किया गया था।
  • साल 2013 में ‘लव रब से’ दूसरी डिस्को रिलीज़ हुई. इसके भी बोल तथा कम्पोजीशन ख़ुद की. और अबकी बार भी म्यूजिक कंपनी यूनिवर्सल म्यूजिक ही थी.
  • साल 2014 में इन्होने उपरोक्त प्रक्रिया के अंतर्गत ही ‘हाईवे लव चार्जर’ रिलीज़ किया.

गुरमीत राम रहीम सिंह फ़िल्मी गाने (Filmy Songs)

बाबा राम रहीम और मंटू के शौक निराले और बड़े बड़े थे। डिस्कोग्राफी तक सीमित रहने से पेट नही भरा इनका तो फिल्मों में भी गाना गाया । नीचे उन्ही गाने के नाम है:

  • साल 2015 में राम रहीम ने अपनी फ़िल्म MSG (Messenger of the God) और MSG-2 के लिए बतौर गायक गाने गाये.
  • फिर साल 2016 में दुबारा अपनी फ़िल्म MSG: The Warrior Lion Heart के लिए गाने गाये थे.
  • इसके बाद साल 2017 में फ़िल्म ‘हिन्द का नापाक को जवाब’ में गाया. उसी साल जट्टू इंजिनियर के लिए ‘होली की पिचकारी’ गाना गाया था.

गुरमीत राम रहीम सिंह विश्व रिकॉर्ड (World Records)

Gurmeet Ram Rahim Singh Biography, बाबा राम रहीम ने अपने नाम कई विश्व रिकॉर्ड किए है. गिनिस विश्व रिकॉर्ड के अनुसार इन्होंने कुछ ऐसे काम भी किए हैं, जो इन्हें विश्व रिकॉर्ड का सम्मान देती है.

  • साल 2016, 23 सितंबर, हरियाणा में राम रहीम ने एक प्रोग्राम आयोजन करवाया था। इस प्रोग्राम में 1500 लोगो ने हिस्सा लिया था और इसमें तेल के दिए जलाने थे। इसमें एक साथ सबसे ज्यादा तेल जलाने का रिकॉर्ड इन्होंने अपने नाम किया था। टोटल 150009 दिए जलाए गए थे।
  • सबसे लंबे फिंगर पेंटिंग का रिकॉर्ड भी राम रहीम और शाह सतनाम जी ग्रीन एस- वेलफेयर फ़ोर्स विंग ने अपने नाम किया है. उस फिंगर पेंटिंग की लम्बाई 3900 वर्ग मीटर है.
  • गुरमीत राम रहीम ने अपने नाम सबसे बड़ा वेजिटेबल मोजेक का रिकॉर्ड किया हुआ है। इसका एरिया 07 वर्ग मीटर है।
  • राम रहीम और शाह सतनाम जी ग्रीन एस- वेलफेयर फ़ोर्स विंग ने एक प्रोग्राम आयोजित किया था। इस प्रोग्राम में सबसे अधिक संख्या में लोगों के हाथ धोने का रिकॉर्ड बना था. इस आयोजन में कुल 7,675 लोगों ने अपने हाथ धोये थे. डेरा सच्चा सौदा सिरसा के स्पोर्ट ग्राउंड में इस आयोजन को कराया था. 

गिनीस विश्व रिकॉर्ड के अलावा एशिया बुक रिकॉर्ड के मुताबिक गुरमीत सिंह ने एक मूवी में लगभग 43 भूमिका और दायित्व का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. यह रिकॉर्ड इन्हें फ़िल्म ’हिन्द का नापाक को जवाब- MSG- लायन हर्ट-2’ की वजह से मिली है. 

गुरमीत राम रहीम सिंह अवार्ड (Awards)

अपने नाम कई बड़े अवार्ड भी शामिल है, जिसका वर्णन नीचे करने जा रही हूं:

  • साल 2016 में इन्हें फिल्म MSG के लिए दादासाहेब फाल्के ने इन्हे ‘मोस्ट पोपुलर एक्टर, डायरेक्टर और राइटर’ का अवार्ड दिया.
  • इसके बाद राम रहीम को IFPI की तरफ से 4 ‘प्लैटिनम प्लाक’ से भी नवाज़ा जा चुका है.
  • फिर साल 2016 में ही इन्हें इनके सामाजिक काम और उद्धार के लिए जायंट इंटरनेशनल अवार्ड मिला.
  • 6 फरवरी 2017, महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री देवेन्द्र फड़नवीस के हाथो मोस्ट वर्सटाइल पर्सनालिटी ऑफ़ थे इयर के साथ ही बेस्ट एक्टर के लिए भी अवार्ड मिला था. 

 

गुरमीत सिंह राम रहीम के ऊपर आपराधिक मामले (Criminal Cases) 

Gurmeet Ram Rahim Singh Biography in Hindi, जिसे लोग भगवान की तरह पूजते थे। उनका कच्छा चिट्ठा बहुत लंबा है। गुरमीत सिंह राम रहीम ने बहुत ऐसे काम किए थे जिसकी भनक कभी किसी को नही लगी। और इनके नाम कई आपराधिक मामले दर्ज हुए, इस अपराध में बलात्कार से लेकर हत्या तक के आरोप सम्मिलित हैं. नीचे एक एक कर आपराधिक मामलों के वर्णन किये जा रही हूं:-

  • साल 2002 में इनके ऊपर इन्हीं की संस्था की साध्वी के द्वारा यौन उत्पीडन का आरोप लगाया गया था. उस साध्वी ने उस वक्त, देश के तात्कालिक प्रधानमन्त्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी तक इस घटना की खबर एक गुमनामी चिठ्ठी द्वारा पहुंचाने की कोशिश की थी.
  • गुरमीत सिंह पर उनके एक समर्थक रणजीत सिंह की हत्या का आरोप भी साबित हुआ था. और एक पत्रकार की हत्या का भी आरोप साबित हुआ, जो रणजीत सिंह की हत्या का जांच पड़ताल कर रहा था.
  • साल 2014 में डेरा सच्चा सौदा संस्था पर, 400 लोगों ने यह आरोप लगाए थे कि उन्हें वहां नपुंसक बना दिया गया है.
  • और साथ ही उसी साल डेरा सच्चा सौदा पर यह आरोप लगाया गया, कि गुरमीत सिंह राम रहीम अपने आश्रम में अपने अंदर काम करने वाले को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दे रहे थे.
  • साल 2016,13 जनवरी को अभिनेता किकु शरद, जो कि कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में पलक की भूमिका निभाते है, उन्हें हरियाणा पुलिस ने कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल के मंच से गुरमीत सिंह की मिमिक्री करने की वजह सेगिरफ्तार कर लिया था.

गुरमीत राम रहीम सिंह का सिखों से विवाद (Gurmeet Ram Rahim Singh Sikh)

गुरमीत सिंह राम रहीम और सीख जाति के लोगो में छत्तीस का आंकड़ा है। दरअसल, साल 2007, मई में गुरमीत सिंह ने सिख समुदाय के दसवें गुरु गोविंद सिंह की नकल करता है। उनके जैसे कपड़े और कल्गी धारण किया करता था जिससे इस समुदाय के लोगो को बहुत ठेस पहुंची। लेकिन, इस घटना के लिए बाबा राम रहीम ने सार्वजानिक रूप से सभी से माफ़ी मांगी थी। 

बाबा राम रहीम ने ऐसे और भी कई अपराध किए पर कोई ठोस सबूत न होने की वजह से हमेशा ही वो बच जाता करता था। और फिर वो साल आया जा कोर्ट और पुलिस को इसके खिलाफ सबूत भी मिली और सजा भी। साल 2017, 25 अगस्त को कोर्ट ने इसे दोषी करार दिया और 28 अगस्त को 20 साल की सजा सुनाई। 

 

गुरमीत राम रहीम सिंह को कोर्ट की सजा (Court Punishment )

कोर्ट ने इन्हें आरोपी माना और राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई गई थी, और दोनों साध्वियों को 14 -14 लाख रूपए देने को बोला गया था जो जुर्माने के रूप में था.

FAQ

Q. बाबा राम रहीम की उम्र क्या है?

Ans. लगभग 56 साल

Q. बाबा राम रहीम की हनीप्रीत कौन थी?

Ans. हनीप्रीत ऊर्फ प्रियंका तनेजा बाबा राम रहीम की बहुत खास थी। वह डोर के स्कूल में इज्ञारवी पढ़ने आई थी।

Q. राम रहीम सिंह की पत्नी का नाम क्या है?

Ans. हरजीत कौर 

Q. हनीप्रीत का असली नाम क्या है?

Ans. हनीप्रीत का असली नाम प्रियंका तनेजा है।

 

अंतिम कुछ शब्द:

इसमें मैं इतना ही कहना चाहूंगी कि भरोसा करना गलत नहीं है पर, खुद से ज्यादा दुसरो पर भरोसा करना गलत है। किसी की भक्ति करना कोई बुरी बात नहीं, पर उसके आड़ में कही आपके साथ ना गलत हो जाए। इस बात के लिए आपको चौंकना रहने की जरूरत है। आज भी कई ऐसे बाबा दुनिया के अलग अलग हिस्सों में छिपे हुए, तो ध्यान रखिए।।

दोस्तो, आपको ये ब्लॉग पोस्ट, गुरमीत राम रहीम सिंह का जीवन परिचय व इतिहास | Gurmeet Ram Rahim Singh Biography in Hindi (Aashram 3), कैसा लगा मुझे Comment बॉक्स में जरूर बताएं। 

अगर आपको पसंद आया हो तो इसे Like और अपने दोस्तो के साथ Share करना ना भूलें। अगर आप किसी प्रकार की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं तो, About Me सेक्शन में जाकर मुझे मेरे सोशल मीडिया हैंडल पर मैसेज कर सकते हैं। जल्द ही मिलते है अगले पोस्ट के साथ धन्यवाद!

अन्य पढ़ें 

1 thought on “गुरमीत राम रहीम सिंह का जीवन परिचय व इतिहास | Gurmeet Ram Rahim Singh Biography in Hindi (Aashram 3)”

  1. I loved as much as you will receive carried out
    right here. The sketch is attractive, your authored material stylish.
    nonetheless, you command get got an shakiness over that you wish be delivering the
    following. unwell unquestionably come more formerly again since exactly the same nearly very often inside case you shield this increase.

    Reply

Leave a Comment