मुन्नवर फारूकी (Lockup Winner 2022) का जीवन परिचय | Munawar Faruqui Biography in Hindi

मुनव्वर फारुकी का जीवन परिचय ,जीवनी ,बायोग्राफी , टीवी शो , स्टैंडअप कॉमेडी ,उम्र ,विवाद (Munawar Faruqui Biography , Age , Height ,Munawar Faruqui wife ,Munawar Faruqui wife pic ,Salary in hindi ) 

 

Munawar Faruqui Biography in Hindi: मुन्नवर फारूकी हाल ही में कंगना रनौत का शो “Lockup” जो एक रियलिटी शो है,उसके विजेता बने है। मुन्नवर फारूकी भारत से बिलॉन्ग करते है और ये एक स्टैंड अप कॉमेडियन है और साथ ही एक रैपर भी है। इन्होंने अपनी यूट्यूब वीडियो में दाऊद इब्राहिम, यमराज और औरत के लिए चर्चे में आए थे। मुन्नवर फारूकी गुजरात, भारत के फेमस कॉमेडियन और यूट्यूबर है।

मुन्नवर अपनी यूट्यूब वीडियो में अपनी स्टैंड अप कॉमेडी और अपने रोज के व्लॉग के लिए फेमस है। इनका विवादो से भी अच्छा रिश्ता है क्योंकि भारतीय धर्म और राजनीति के बारे में बोलने से नही कतराते। मुन्नवर फारूकी का जीवन परिचय में मैं आपको इनके लाइफ के बारे में बताऊंगी।

Munawar Faruqui Biography in Hindi
Munawar Faruqui

आईए जानते है “Lockup” रियलिटी शो के विजेता मुन्नवर फारूकी के जीवन, परिवार, कैरियर, वाइफ इत्यादि के बारे में। 

Table of Contents

इसे भी पढ़े – एलन मस्क का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, नेट वर्थ, सैलरी, कंपनी

मुन्नवर फारूकी का जीवन परिचय | Munawar Faruqui Biography in Hindi

Munawar Faruqui Biography in Hindi
Munawar Faruqui Lockup Winner
  • नाम (Name) – मुनव्वर फारुकी
  • पूरा नाम (Real Name ) – मुनव्वर इकबाल फारुकी
  • जन्मदिन (Birthday) – 28 जनवरी 1992
  • जन्म स्थान (Birth Place) – जूनागढ़, गुजरात
  • उम्र (Age ) – 30 साल (साल 2022 )
  • नागरिकता (Citizenship) – भारतीय
  • गृह नगर (Hometown) – डोंगरी, मुंबई, महाराष्ट्र
  • धर्म (Religion) – इस्लाम
  • लम्बाई (Height) – 5 फीट 9 इंच
  • वजन (Weight) – 64 किलो
  • आँखों का रंग (Eye Color) – काला
  • बालो का रंग( Hair Color)    – गहरे भूरा रंग
  • पेशा (Occupation) – स्टैंड-अप कॉमेडियन, रैपर
  • वैवाहिक स्थिति(Marital Status) – वैवाहिक
  • सैलरी (Salary ) – 1.5 लाख हर एक कॉमेडी शो के

मुनव्वर फारुकी का जन्म 

मुन्नवर फारूकी का जन्म साल 1992 में 28 जनवरी को गुजरात के जूनागढ़ शहर में हुआ था। इस हिसाब से munawar Faruqui age है 30 साल. इनका पूरा नाम मुन्नवर इकबाल फारूकी है। मुन्नवर को ग्राफिक डिजाइन का शौक था तो इन्होंने इसकी पढ़ाई भी की है और साथ कला निर्देशन में भी अच्छी खासा ज्ञान है।

मुन्नवर एक मुस्लिम धर्म एवम परिवार में जन्मे है। इनके पिता गाड़ी चलाने का काम करते है। और माता एक गृहिणी है। मुन्नवर चार भाई बहन है जिसमे इनकी तीन बहनें है। शुरुआत की पढ़ाई मुन्नवर ने जूनागढ़, गुजरात, भारत से ही पूरी की है। 

और कॉलेज की पढ़ाई भी गुजरात के हीं एक कॉलेज से किया है। और फिर इन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री ली। 

इसे भी पढ़े – टीना डाबी का जीवन परिचय, उम्र, पति, दूसरी शादी, नेट वर्थ

मुनव्वर फारुकी का शुरुआती जीवन

साल 2002 जब पूरा गुजरात एक सांप्रदायिक दंगों के घेरे में आ गया था, तब उस वक्त मुन्नवर फारूकी का घर भी बुरी तरह बर्बाद हो गया था। उस समय मुन्नवर महज 16 साल के थे। और उसी दौरान उनकी मां की मृत्यु भी हो गई थी। जूनागढ़ में रहना और उस मुश्किल घड़ी से पर करना मुश्किल लग रहा था। तब इन्होंने अपने पिता के साथ साल 2007 में स्थानांतरित तौर पर हमेशा के लिए मुंबई आ गए।

लेकिन यहां आ कर भी इनकी समस्या कहा खत्म हुई थी। साल 2008 में इनके पिता को बीमारी ने घेर लिया और वो बिस्तर से उठ तक नही पा रहे थे। इसलिए इन्हे ही पूरा घर और पूरी जिम्मेदारी को संभालना था। Munawar Faruqui Biography in Hindi महज 17 साल में पूरे घर की जिम्मेदारी अपने कंधे पर ले ली थी। 

इनकी तीन बहनें भी थी, जिसकी जिम्मेदारी भी Munawar Faruqui को ही देखनी थी। इसलिए इन्होंने दिन में पैसे कमाने के लिए काम करना शुरू कर दिया और सत्य ही रात में अपनी पढ़ाई में ध्यान लगाए। Munawar Faruqui को कंप्यूटर में मजा आता था इसलिए इन्होंने कंप्यूटर कोर्स कर लिया। 

Munawar Faruqui Biography
Munawar Faruqui photo

काम के रूप में इन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी किया करते थे। स्टैंड अप कॉमेडी से प्रभावित होकर इन्होंने ओपन माइक भी करना शुरू कर दिया। और इन सभी हालातो में इनके घर वाले इनका हौसला बढ़ाया और इन्हे आगे जाने के लिए प्रेरित किया। Munawar Faruqui Biography in Hindi ने बहुत परिश्रम और मेहनत से एक जगह बनाई। 

मजबूरी में काम में जब मुन्नवर फारूकी ने मजे से करना शुरू किया और उसमे रुचि दिखाई तो घर वालो को टाइम पास की तरह लगा। बाद में फैंस जब इनके पास तस्वीर और पिक्चर क्लिक कराने आने लगे तो सभी को समझ आया की ये एक फुल टाइम पेशा है। आज के दौर में Munawar Faruqui एक जाने पहचाने चेहरा है स्टैंड अप कॉमेडियन के रूप में। 

मुनव्वर फारुकी की शादी ,पत्नी (Munawar Faruqui wife )–

OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हुई कंगना रनौत की रियलिटी शो “लॉकअप” में कुछ समय पहले ही ये खुलासा हुआ की मुन्नवर फारूकी शादीशुदा है। और इनकी बीवी से एक बेटा भी है। लेकिन, स्टैंड अप कॉमेडियन मुन्नवर फारूकी का कहना है की वो और उनकी पत्नी एक साल से अधिक एक साथ नही रह रहे है। 

Munawar Faruqui wife photo
Munawar Faruqui wife

टीवी रियलिटी शो की खासियत ही यह होती है यहां अगर कोई जूठ बोल रहा है तो पूरी दुनिया के सामने आ जाता है। इस शो पर munawar Faruqui Biography in Hindi का इतना बड़ा खुलासा सबको चौका दिया। यही नहीं उनका एक बच्चा भी है ये भी सुन कईयों के होश उड़ गए। 

हुआ ये की जब इस शो की हॉट कंगना रनौत ने स्क्रीन पर एक तस्वीर सारे कंटेस्टेंट को दिखाई जिसमे मुन्नवर फारूकी और साथ में एक औरत और एक बच्चा भी था तो सभी को लगा की वो इनकी बहन हो सकती है। लेकिन, बाद में यह पता चला की ये औरत मुन्नवर की पत्नी और उनका बेटा है। कंगना रनौत ने जब विस्तार से बताने की बात कही तो मुन्नवर फारूकी थोड़ा अनकंफर्टेबल हो गए और बात को साझा करने से परहेज़ किया।

हालांकि, शुरुआत में कुछ भी कहने से इंकार किया पर और कहां की, 

“मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता। सोशल मीडिया पर नहीं, लॉक अप जैसे प्लेटफॉर्म पर नहीं। यह ऐसी चीज नहीं है जिसके बारे में मैं बात करना चाहता हूं।”

लेकिन, इसके बाद इन्होंने स्वीकारा की ये इनकी पत्नी और बच्चे है। लेकिन दोनो से ये एक साल से अधिक अलग रह रहे है। इस पर जब कंगना ने कहा की उन्हे इस पर अपना पक्ष कहने का अवसर मिला है तो मुन्नवर का कहना था की,

 ”मैं कुछ नहीं छिपा रहा हूं, लेकिन हम पिछले डेढ़ साल से अलग हैं. मामला कोर्ट में है और मैं उस पर चर्चा नहीं करना चाहता. यह मुश्किल रहा है.” 

 

साथ ही मुन्नवर ने यह भी कहा की वो ये लॉकअप शो सिर्फ अपने बेटे के लिए कर रहे है। बाद में सायशा शिंदे ने उन्हे संभालते हुए कहा की हमेशा उन्हे एक ढाल बनने की जरूरत नही है।

मुनव्वर फारुकी का करियर | Munawar Faruqui Biography in Hindi

  • Munawar Faruqui का सफर स्ट्रगल भरा रहा है, स्टैंड अप कॉमेडियन बनने से पहले ये एक दुकान में घर के बर्तन बेचने का काम करते थे। 
  • कंप्यूटर से ग्राफिक डिजाइनिंग करने के बाद एक कंपनी में इन्होंने बतौर ग्राफिक डिजाइनर का काम भी संभाला। वहां, उन्हे एक बात समझ आई की उन्हे फनी पोस्टर और वन लाइनर्स करना बड़ा अच्छा लगता था।
Munawar Faruqui Biography in Hindi
Munawar Faruqui Stand Up Comedian
  • मुन्नवर फारूकी एक पॉपुलर स्टैंड अप कॉमेडियन है, वैसे आम तौर पर इनकी ज्यादातर कॉमेडी वीडियो राजनीति से जुड़ी है और उसमे भी हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बारे में ज्यादा आलोचना की है।
  • साल 2019 में इन्होंने अपना पहला एक घंटे वाला गुजराती शो “दोध दह्यो” नाम से प्रदर्शित किया। यह शो मुंबई के मलाड जगह पर हुआ था।
  • फिर इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल बनाने का आइडिया आया और साल 2020 में पहला स्टैंड अप कॉमेडी वीडियो पुलिस किया। यूट्यूब से उन्हे जल्दी ही लोकप्रियता मिलनी शुरू हो गई। उसी साल इनकी एक कॉमेडी वीडियो ‘भारत में राजनीति’ नामक 24 जनवरी को पब्लिश हुआ, जिसे बहुत ही कम समय में अच्छे रिस्पॉन्स मिल और एक सफल वीडियो बना। 
Munawar Faruqui Biography
Munawar Faruqui Comedy Show
  • यहां से इनकी लोकप्रियता ज्यादा बढ़ने लगी थी, इसलिए इन्होंने अपना पहला टिकट शो फरवरी 2020 में मुंबई में किया। 
  • कैरियर अच्छे से चल रही थी की तभी इनके पिता की मृत्यु हो गई। और वहां से लोगो की आखों में और आने लगे। साल 2021 में एक इंटरव्यू में इन्होंने कहा की, पिछले साल मई अपने पिता को खोया है। 
  • इस दुखद स्थिति में भी काम करना नही छोड़ा और हमेशा खुद को मोटिवेट करते रहे। 
  •  मुन्नवर फारूकी ने अपने एक वीडियो में एनआरसी (नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर) और दिल्ली में हुए दंगे की बात की थी, जिसमे साल 2020 में सीएए के विरोध के प्रदर्शन हुए थे। 
  • साल 2019 अगस्त में मुन्नवर का पहला ‘डोंगरी टू नोव्हेयर’ पर प्रदर्शन किया। इसके बाद साल 2020 अक्टूबर में राष्ट्रव्यापी दौरे की शुरुआत की। और जिसमे इन्हे इंदौर में इस विवाद के लिए गिरफ्तार कर लिया गया था। और यही इस दौर के ठप होने की वजह बनी।
  • साल 2020 फरवरी, ‘द चौकीदार सॉन्ग’ को पब्लिश किया। इस गाने में मुन्नवर ने मोदी सरकार का मजाक उड़ाया और उसे एक गाने का स्वरूप दिया था। फिर उसी साल मार्च में ‘द एनआरसी सॉन्ग’ को पब्लिश किया। इस वीडियो में दिल्ली दंगे और भारतीय राजनीतियो को लेकर चुटकुले और कॉमेडी करते दिखे.

 Biography of munawar Faruqui

  •  साल 2020 अगस्त में, मुनावर को भारतीय संगीतकार स्पेक्ट्रा  की तरफ से पहला आधिकारिक संगीत वीडियो करने का ऑफर आया और इन्होंने उसे पूरा किया। जिसकी नाम “जवाब” था। 

इसे भी पढ़े – शेल्डन जैक्सन का जीवन परिचय

  • साल 2021 अप्रैल, से पहले तक इनका पहला यूट्यूब चैनल बहुत अच्छा चल गया था। अब इन्होंने अपना दूसरा चैनल ‘मुन्नवर फारूकी  2.0’ शुरू किया, यहां इन्होंने सुपर मारियो, ग्रैंड थेफ्ट ऑटो वी, और फॉल गाईस: अल्टीमेट नॉकआउट जैसे ढेर सारे गेम खेले और उसका लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो को पब्लिश किया करते थे।
  • हिंदुत्व संगठनों की तरफ से धमकी मिलने के कारण कई राज्य में मुन्नवर की 16 शो को रद्द कर दिया गया। इसके बाद मुन्नवर फारूकी ने साल 2021 दिसंबर, में महाराष्ट्र के अखिल भारतीय पेशेवर कांग्रेस के तरफ से आयोजित एक शो में मुंबई में शो किया। ऐसा कहा जाता है कि इंदौर में गिरफ्तारी के बाद मुन्नवर ने हिंदुत्व समूहों को लगातार निशाना बनाया था।
Munawar Faruqui Biography in Hindi
Munawar Faruqui music video
  • मुन्नवर फारूकी के यूट्यूब वीडियो को 23 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है। और यहां इनके लगभग 535k सब्सक्राइबर है।

मुनव्वर फारुकी के विवाद –

मुन्नवर फारूकी अपने कॉमेडी के लिए जाने जाते है वही कॉन्ट्रोवर्सी से भी उनका नाता गहरा हैं। हिंदू समाज में ऊपर मजाक उड़ाते पर इन्हे कई विवादो में देखा गया है। आइए Munawar Faruqui Biography in Hindi में इनके विवादो पर नजर डालते है।

हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार –

  • साल 2021 1 जनवरी, के दिन मध्य प्रदेश की पुलिस ने मुन्नवर फारूकी हिंदू धर्म के बारे में बहुत कुछ बोलने पर बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे अकलव्य लक्ष्मण सिंह गौड़ ने आपत्ति जताई थी, और साथ ही इनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराया और जिसकी वजह से इन्हे गिरफ्तार किया गया था।
  • राष्ट्रव्यापी दौरे के एक शो ‘डोंगरी टू नोव्हेयर’ के वक्त, पुलिस प्रशासन ने हिंद रक्षक संगठन नामक एक हिंदू संगठन के पुरुषों के एक समूह के साथ इंदौर में हो रहे कार्यक्रम में पहुंच गई थी। और यह दावा किया गया की मुन्नवर फारूकी हिंदू देवी देवताओं के बारे में अभद्र टिप्पणी करते है। 35 दिनों तक उन्हे जेल की हवा खानी पड़ी थी और फिर 5 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा उन्हे जमानत मिली।

 

विवादो का शिलशिला यही नहीं रुका, इसके बाद भी मुन्नवर फारूकी विवादो के घेरे में आए।

हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा स्थल तोड़फोड़ की धमकी –

  • साल 2021 जनवरी में जब मुन्नवर गिरफ्तार हुए थे तो, हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा जगह-जगह तोड़फोड़ करने की धमकी मिली। जिसकी वजह से मुन्नवर फारूकी के शो को अलग अलग शहरों में विरोध किया गया।
  • उसी साल दिसंबर,  तेलंगाना के आईटी मंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने कॉमेडियन फारूकी और कुणाल कामरा को हैदराबाद प्रदर्शन करने के लिए बुलाया गया था। यहां तेलंगाना के भाजपा सांसद धर्मपुरी अरविंद ने रामा राव ने उनकी बुरी तरह खिंचाई की थी।
  • धर्मपुरी अरविंद ने भी धमकी देते हुए कहा की मुन्नवर फारूकी का शो जो 9 जनवरी 2022 में होने वाला था, उसे रद्द कर दिया जाएगा। यह बात मीडिया को अरविंद धर्मपुरी ने बताई थी।

“क्या आप जानते हैं कि मुनव्वर फारूकी कौन हैं? उन्होंने देवी सीता पर मजाक उड़ाया है, जिनकी बड़ी संख्या में हिंदुओं के द्वारा पूजा की जाती है। जबकि कर्नाटक जैसे राज्य ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया है,लेकिन केटीआर ने उनका स्वागत किया है। कॉमेडी करने के लिए तेलंगाना। क्या हिंदू समाज इस पिता-पुत्र के लिए कॉमेडी बन गया है? (केसीआर और केटीआर)”

उन्होंने और ये भी कहा की,

“हम देखेंगे कि वे उन्हें (मुनव्वर) कैसे आमंत्रित करेंगे जबकि अन्य राज्य उन पर प्रतिबंध लगा रहे हैं। धर्मनिरपेक्षता का प्रचार करने के लिए, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को आमंत्रित करें।”

मुनव्वर फारुकी की संपत्ति (Munawar Faruqui Net Worth )

कुल संपत्ति  (Net Worth ) – 50 लाख रूपये

सैलरी  (Salary  ) – 1.5 लाख हर एक कॉमेडी शो 

FAQ

1.मुनव्वर फारुकी कौन है ?

Ans. मुनव्वर फारूकी एक फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन और रैपर हैं, जो अपने YouTube वीडियो दाऊद, यमराज और औरत (2020), घोस्ट स्टोरी (2021), और डॉक्टर एंड इंजीनियर (2021) की वजह से लोकप्रिय हुए हैं।

2. मुनव्वर फारुकी की उम्र कितनी है ?

Ans. 30 साल (साल 2022 में )

3. मुनव्वर फारुकी का जन्म कहाँ हुआ था ?

Ans. जूनागढ़ , गुजरात

अंतिम कुछ शब्द –

दोस्तों मै आशा करती हूँ आपको ”मुनव्वर फारुकी का जीवन परिचय|Munawar Faruqui Biography in hindi” वाला Blog post पसंद आया है। अगर आपको मेरी यह Munawar Faruqui Biography पसंद आया हो तो इसे Like और अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर Share करे और लोगो को भी इसकी जानकारी दे।

अगर आप कोई प्रतिक्रिया है तो मुझे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है जल्दी ही मैं आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात करती हूं तब तक के मेरे ब्लॉग Story Obsession पर बने रहने के लिए धन्यवाद! 

अन्य पढ़े

Leave a Comment