Tina Dabi (IAS) Biography in Hindi 2022 | टीना डाबी जीवन परिचय, उम्र, दूसरी शादी | Tina Dabi

टीना (IAS) डाबी जीवन परिचय, उम्र, दूसरी शादी, ब्वॉयफ्रेंड, फैमिली, नेट वर्थ, सैलरी, हसबैंड, जाति,जन्म, बच्चे | Tina Dabi Biography in Hindi, age, second marriage, boyfriend, family, net worth, Salary, husband, caste, nationality, birthday, child

टीना (IAS) डाबी जीवन परिचय: टीना डाबी एक ऐसी आईएएस (IAS) ऑफिसर जिन्होंने जब UPSC की सिविल सर्विस परीक्षा में टॉप किया तो हर तरफ बस इन्ही का नाम गूंज रहा था। साल 2015 की पहले नंबर से टॉप करने वाली पहली दलित यूपीएससी टॉपर बनी थी। अगर आपको Tina Dabi Biography  in Hindi पूरी जाननी है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए। 

upsc 2020 final result cse topper ias tina dabi sister ria dabi got air  15th rank in civil services exam, UPSC टॉपर रहीं टीना डाबी की बहन रिया ने  भी पास कीयूनियन पब्लिक सिविल सर्विस एग्जाम सबसे हार्ड  एग्जाम में से एक माना जाता है। इस एग्जाम को पास करना ही इतना मुश्किल है की कई बच्चे हार मान लेते है। लेकिन, टीना दाबी ने इस मुश्किल एग्जाम को भी पास कर लोगो के सामने एक एग्जांपल सेट किया है की लड़कियां कुछ भी कर सकती है और बहुत सारी लड़कियों के लिए Inspiration भी है। उस समय इनकी उम्र महज 21 साल थी और अपने पहले ही प्रयास में एग्जाम को पास कर लिया था। Biography of Tina Dabi में आपको उनकी जिंदगी के हर पहलू से रूबरू कराएंगे।

Table of Contents

 यह भी पढ़ें:-

टीना (IAS) डाबी जीवन परिचय, उम्र, दूसरी शादी | Tina Dabi Biography in Hindi 

  • रीयल नाम    टीना डाबी
  • उपनाम    नहीं पता
  • व्यवसाय।     IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा)

शारीरिक संरचना

  • लम्बाई       163 सेंटीमीटर
  • मी०- 1.63 मीटर
  • उंचाई  – 5′ 4”
  • वजन/भार (लगभग)    53 कि० ग्रा०

शारीरिक संरचना      

  • ब्रेस्ट   34 इंच
  • वेस्ट   -27 इंच
  • बट्ट    -34 इंच
  • आँखों का रंग    काला
  • बालों का रंग    काला

व्यक्तिगत जीवन

  • जन्मतिथि    9 नवंबर 1993
  • उम्र (2015के अनुसार)    21 वर्ष
  • जन्मस्थान    भोपाल, मध्य प्रदेश, भारत
  • राशि    वृश्चिक
  • राष्ट्रीयता    भारतीय
  • गृहनगर    नई दिल्ली, भारत
  • स्कूल/विद्यालय    कॉन्वेंट ऑफ़ यीशु एंड मैरी, दिल्ली
  • महाविद्यालय/विश्वविद्यालय    लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन, नई दिल्ली
  • शैक्षिक योग्यता    राजनीतिशास्त्र में स्नातक

परिवार   

  • पिता – जसवंत डाबी (दूरसंचार विभाग)
  • माता – हिमानी डाबी (इंजीनियर)
  • भाई – नही है
  • टीना  डाबी सिस्टर  – रिया डाबी (छोटी)

टीना डाबी अपने परिवार के साथ 

  • धर्म    हिन्दू
  • जाति    कांबले (दलित)
  • शौक/रुचि     पुस्तकें पढ़ना और यात्रा करना

पसंदीदा चीजें

  • पसंदीदा अभिनेता।     शाहरुख खान, विन डीजल, अक्षय कुमार और आमिर खान
  • पसंदीदा अभिनेत्री    प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर
  • पसंदीदा फिल्म    बॉलीवुड : अंदाज अपना अपना, 3 इडियट, ब्रेक के बाद, 2 स्टेट्स, कल हो ना हो, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
  • हॉलीवुड फिल्में: Titanic, P.S. I Love You, Slumdog Millionaire, What Happens In Vegas, Mission: Impossible
  • पसंदीदा टीवी शो    भारतीय :- प्यार की ये एक कहानी, खतरों के खिलाड़ी
  • अमेरिकन टीवी शो :- How I Met Your Mother, Friends, The Big Bang Theory
  • पसंदीदा किताब    The Da Vinci Code by Dan Brown, Twilight by Stephenie Meyer, Artemis Fowl by Eoin Colfer, Harry Potter by J.K. Rowling
  • पसंदीदा रेस्टुरेंट    Barbeque Nation
  • पसंदीदा गंतव्य    नीदरलैंड 

इसे भी पढ़े – यश kgf हीरो बायोग्राफी, उम्र, बीवी, बेटा, बेटी, नेट वर्थ

आईएएस टीना डाबी का जन्म 

Tina Dabi का जन्म मध्य प्रदेश के पास भोपाल शहर में साल 1993 में तारिक 9 नवंबर को हुआ था। टीना एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती है। जन्म से तो मध्य प्रदेश की है पर जब वो 7th क्लास में थी तब उनका पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था। अभी इनकी उम्र 28 साल है और टीना डाबि प्रदीप गावड़े से दूसरी शादी बीते दिन 22 अप्रैल 2022 को कर ली है।

 

टीना डाबी का परिवार (Tina Dabi family )

आईएएस टीना डाबी का परिवार एक मिडिल क्लास बैकग्राउंड से है। इनके पिता का नाम जसवंत सिंह दाबीं है और माता का नाम हिमानी डाबी है। इसके अलावा इनकी एक छोटी बहन भी है जिसका नाम रिया डाबी है। रिया डाबी ने भी साल 2020 में यूपीएससी की परीक्षा पास किया है। टीना के पिता ने भी इंडियन एंजीरिंग सर्विस परीक्षा पास की थी और अभी वो BSNL में जनरल मैनेजर की पोस्ट पर है। इनकी माता भी पूर्व आईईएस (भारतीय इंजीनियरिंग सेवा) अधिकारी रह चुकी है। 

इसे भी पढ़े – 7 यूट्यूब चैनल आइडिया बिना चेहरा दिखाए

टीना डाबी ब्वॉयफ्रेंड (Tina Dabi Boyfriend)

Tina Dabi एक इंटरव्यू में कहती है की उन्हे बचपन से ही पढ़ने का और बनने का बड़ा शौक था। इन्होंने 11th में ही तय कर लिया था की ये आईएएस अधिकारी बनेगी। इसलिए ब्वॉयफ्रेंड रहने का तो सवाल ही नहीं होता। इन्होंने अपनी पूरी जिंदगी किताबो को दे दी थी। हां, लेकिन अतहर आमिर खान को दो सालो तक डेट किया था।

टीना डाबी मैरेज लाइफ (Tina Dabi Marriage Life)

Tina Dabi की शादीशुदा जिंदगी की बात करे तो इनकी शादी का स्वाद कुछ खास नही रहा है। टीना डाबी ने साल 2015 में यूपीएससी क्लियर किया था और वो भी पहले नंबर से। उसी साल दूसरे नंबर पर पास करने वाले अतहर आमिर खान ने भी यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। 

टीना डाबी पहली दलित थी जिन्होंने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा को पास कर लिया था। उनकी काबिलियत के साथ साथ अगर किसी चीज की बात हो रही थी तो वो थी उनकी खूबसूरती। टीना डाबी को लेकर अगर ये कहा जाए की “ब्यूटी विद ब्रेन” तो गलत नहीं होगा। 

अतहर आमिर खान ने टीना डाबी को पहली बार आईएएस की ट्रेनिंग के दौरान देखा था और तब से उनके कायल हो गए थे। ट्रेनिंग के दौरान दोनो के बीच नजदीकियां बढ़ी और अतहर ने उन्हे प्रपोज किया। टीना ने वक्त लिया लेकिन अंत में हां ही कहा। दोनो ने तीन साल तक वक्त बिताने के बाद साल 2018 में 20 मार्च को कोर्ट मैरेज की और फिर धूमधाम से रिसेप्शन कर लिया। 

हालांकि, टीना एक हिंदू धर्म में ताल्लुक रखती है और अतहर मुस्लिम धर्म से तो विवाद भी खुद हुआ पर प्यार का परवान सभी हदों को तोड़ देता है। और दुनिया की परवाह न करते हुए दोनो शादी के बंधन में बंध गए। लोगो ने इसे लव जिहाद का नाम दिया। इतना कुछ होने के बाद टीना एक बार फिर सुर्खियों में आई जब उन्होंने तलाक की अर्जी साल 2021 ने कोर्ट को दी। अतहर आमिर खान से उनकी शादी नही चल पाई और उन्होंने तलाक ले लिया। 

 

टीना डाबी की दूसरी शादी (Tina Dabi Second Marriage)

आईएएस अधिकारी Tina Dabi दूसरी शादी के लिए फिर से चर्चा का विषय बनी हुई है। अपने तलाक के एक साल बाद इन्हे अपना खोया हुआ प्यार एक बार फिर मिल गया है। वो फिर से अपनी जिंदगी को जीने जा रही है। टीना डाबी ने 20 अप्रैल 2022 को प्रदीप गावड़े से पांच सितारा होटल में सफेद रंग की पोशाक में शादी रचाई और कल ही 22 अप्रैल 2022 को उनकी और उनके नए पति प्रदीप गावड़े की रिसेप्शन थी। 

प्रदीप गावड़े साल 2013 के बच के आईएएस अधिकारी रह चुके है। अभी फिलहाल दोनो राजस्थान में अपना अपना काम कर रहे है। प्रदीप टीना से 13 साल बड़े और और ये उनकी पहली शादी है। इन्होंने जब सगाई की थी तब सोशल मीडिया के जरिए ये खुशखबरी सबके साथ साझा किया था। वैसे टीना डाबी की चाइल्ड नही है।

टीना डाबी की शादी की तस्वीरे

Tina Dabi-Pradeep Gawande wedding: Couple looks elegant in white as they  get married in Jaipur | Lifestyle News,The Indian Express

First Pics Of IAS Topper Tina Dabi's Wedding To Fellow Officer Are Out

इसे भी पढ़ें – शेल्डन जैक्सन का जीवन परिचय

टीना डाबी धन संबंधित विवरण, सैलरी (Tina Dabi Salary)

वर्ष 2018 के मुताबिक टीना डाबी की सैलरी ₹56100 हर महीने दिया जाता था। इसके साथ ही इन्हे और अन्य भत्ते भी दिए जाते है जूनियर आईएएस अधिकारी के रूप में। 

IAS topper Tina Dabi dances with friends and family during wedding  festivities. Watch video - Trending News News
टीना डाबी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ

Tina Dabi engagement photos
Engagement pictures of Tina IAS Dabi
  • टीना डाबी अपनी स्कूल की पढ़ाई करने के बाद बीकॉम ऑनर्स से पढ़ना चाहती थी लेकिन, बाद में बीए राजनीति विज्ञान से कर लिया और उसी साल सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी।
  • टीना डाबी ने महज 18 वर्ष की उम्र में आईएएस अकादमी में प्रवेश ले लिया था।
  • टीना डाबी को भारत का संविधान और राजनीति के तरह काफी रुचि होने के कारण उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ ही मन बनाया की वो आईएएस बनेगी।
  • साल 2012 में संसद में उपाध्यक्ष के रूप में भी काम की और यहां इनकी सराहना हुई।
  • साल 2015 में इन्होंने पहली दलित आईएएस अधिकारी का खिताब अपने नाम किया। 
  • लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन से ट्रेनिंग करने के बाद अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड अतहर आमिर खान के साथ नीदरलैंड, पेरिस और रोम घूमने गई थी।
  • टीना डाबी को हरियाणा कैडर बेहद पसंद है और उन्हे मिला भी।
  • भारत सरकार में कैबिनेट सचिव बनने का सपना है टीना डाबी का। 
  • टीना डाबी अपने एक इंटरव्यू में कहती है की जब वो तैयारी कर रही थी तो उन्हे लगता था की उनसे नही होगा।
  • हर तीसरे दिन वो अकेली और परेशान हो जाति थी अपनी आईएएस की तैयारी को लेकर।

टीना डाबी से सीखने वाली बाते (My Opinions)

दोस्तो, अभी जो भी मैं लिखूंगी वो मेरी खुद की राय है। आप चाहे तो इसे मान और सिख सकते है वरना आपकी मर्जी। 

Tina Dabi | Pradeep Gawde photo
Tina Dabi reception photo|storyobsession.com
  • सबसे पहली बात की आईएएस की तैयारी के वक्त डर लगने के बावजूद इन्होंने हार नही मानी और मेहनत में कोई कमी नही की। कई लोग ऐसे होते है तो डर कर बीच में छोड़ देते है। 
  • रिजल्ट क्या होगा ये सबको सताता है पर आप उस मेहनत में कमी मत करो, क्या पता कब क्या हो जाए।
  • टीना डाबी की सबसे काली रात और दिन वो तलाक का रहा होगा और सबसे मुश्किल वक्त भी क्योंकि प्यार होते हुए रिश्ता अच्छे से न निभा पाना और वो अच्छा नहीं चलना, इसके लिए हमेशा एक लड़की को निशाना बनाया जाता है।
  • लेकिन, इन सभी चीजों की फिक्र न करते हुए अपनी जिंदगी में आगे बढ़ी और एक स्ट्रॉन्ग डिसीजन लिया। जो हर किसी के बस की बात नही है।

इसे भी पढ़े – साबुदाना खाने के 10 फायदे और नुकसान

Frequently Asked Questions (FAQ)

1.क्या टीना डाबी को धूम्रपान पसंद हैं ?  

Ans. नहीं

2.क्या टीना डाबी को शराब पसंद हैं ?  

Ans. नहीं

3. टीना डाबी कहा की कलेक्टर है?  

Ans. राजस्थान

4. टीना डाबी के कितने बच्चे है?

Ans. एक भी नही

5.टीना डाबी का तलाक किस्से हुआ था?

Ans. अतहर आमिर खान से

6. टीना डाबी husband नाम?

Ans. प्रदीप गावड़े

7. टीना डाबी कौन सी जाती की है?

Ans. ST (अनुसूचित जाति)

अंतिम कुछ बाते

दोस्तो, आज हमने टीना (IAS) डाबी जीवन परिचय, उम्र, दूसरी शादी | Tina Dabi Biography in Hindi, के बारे में जाना। आपको Tina Dabi Biography in Hindi कैसी लगी हमे Comment करके जरूर बताएं। अगर आपको पसंद आया तो इस पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। 

अन्य पढ़े

Leave a Comment